scriptबिना निरीक्षण किए ही समूह के विरुद्ध कर दी थी एक तरफा कार्रवाई | One-sided action was taken against the group without inspection | Patrika News

बिना निरीक्षण किए ही समूह के विरुद्ध कर दी थी एक तरफा कार्रवाई

locationशाहडोलPublished: Oct 18, 2019 12:19:30 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

संभागायुक्त ने जनपद सीईओ को दिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश

बिना निरीक्षण किए ही समूह के विरुद्ध कर दी थी एक तरफा कार्रवाई

बिना निरीक्षण किए ही समूह के विरुद्ध कर दी थी एक तरफा कार्रवाई

रसमोहनी. जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत पंचायत समन्यवक द्वारा बिना जांच किए ही समूह संचालकों पर कार्रवाई कर दी गई। मामले की शिकायत समूह संचालकों द्वारा संभागायुक्त से की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत संभागायुक्त द्वारा जनपद सीईओ को मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी स्वसहायता समूह एवं सरस्वती स्व सहायता समूह बदौड़ी पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए निरस्त करने का आरोप लगाते हुए संभागायुक्त से शिकायत की गई थी। मामले में प्राप्त जांच प्रतिवेदन व दस्तावेजो में पाया गया कि पंचायत समन्वयक अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो व स्कूलो का निरीक्षण नहीं किया गया। पंचायत समन्वयक अधिकारी द्वारा जिस दिनांक को निरीक्षण प्रतिवदेश में निरीक्षण करना दर्शाया गया है उस दिनांक को शीतकालीन अवकाश था। जिसे देखते हुए संभागायुक्त द्वारा पंचायत समन्वयक भुन्नू सिंह ओरके, रामजन रामभगत व कल्याण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें उक्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपनी भूल स्वीकार करते हुए मध्यान्ह भोजन शाखा लिपिक द्वारा टीप लिखे जाने की बात कही गई। जिस पर सभी को सुनवाई के लिए उपस्थित होने लेख किया गया था। पर वह उपस्थित नहीं हुए। जिसे देखते हुए संभागायुक्त द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो