शाहडोलPublished: May 25, 2023 10:12:58 pm
Ramashankar mishra
जिले के 7 महाविद्यालयों में स्नातक में गुरुवार से व स्नातकोत्तर में शुक्रवार से होगा पंजीयन
शहडोल. महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होगा। छात्राओं को पूर्व में ही इसमें छूट प्रदान कर दी गई थी जबकि इस सत्र में छात्रों के प्रवेश में भी उम्र के बंधन को समाप्त कर दिया गया है। महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से शुरु हो रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश के लिए विधिवत सारणी जारी कर दी है। जिसमें 25 मई से 9 अगस्त के बीच एक मुख्य व तीन सीएलसी चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद छूटे हुए छात्रों के प्रवेश के लिए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। सत्र 2023-24 में प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन को असुविधाओं से बचाने नियमों में कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं। इन परिवर्तनों की मदद से प्रवेश प्रक्रिया को और भी सरल बनाने का प्रयास किया गया है। जिले के 7 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीयन 25 मई से व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीयन 26 मई से प्रारंभ होगा।
छात्र कर सकेंगे विषय चयन
महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को आ रही समस्या के समाधान के लिए महाविद्यालयों में हेल्पलाइन सेंटर संचालित किए जाएंगे। हेल्पलाइन सेंटर में ही वेरीफिकेशन की भी व्यवस्था बनाई गई है। छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह हेल्पलाइन सेंटर पहुंचकर मदद ले सकता है। पंजीयन के साथ 7 महाविद्यालयों के साथ ही 7 पाठ्यक्रमों का चयन कर सकेंगे। सुविधा के अनुसार वह प्रवेश के लिए चयन कर सकते हैं।
ऑनलाइन वेरीफिकेशन के साथ होगा नामांकन
पंजीयन के दूसरे दिन से ही दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पंजीयन के दौरान अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन होगा। किसी छात्र-छात्रा के दस्तावेज या पंजीयन में कोई त्रुटि है तो उसे यहां से रिजेक्टर कर दिया जाएगा। जिसका मैसेज संबंधित छात्र-छात्रा के मोबाइल पर जाएगी। मैसेज आने के बाद छात्र जहां भी होगा वहां के संबंधित कॉलेज में जाकर वह अपनी त्रुटियों में सुधार करा सकेगा। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन व छात्र-छात्राओं को अलग से परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रवेश शुल्क के साथ नामांकन शुल्क जमा करा ली जाएगी। इससे असुविधा से बचा जा सकेगा।
इनका कहना है
महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। यूजी में 25 मई से व पीजी में 26 मई से ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन सेंटर संचालित किए जाएंगे। ऑनलाइन वेरीफिकेशन की सुविधा होगी जिससे छात्र-छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
डॉ. ऊषा नीलम, प्राचार्य, अग्रणी महाविद्यालय शहडोल