scriptOrganic products will be sold in organic markets in all the districts | शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक मण्डियों में होगी जैविक उत्पादों की बिक्री | Patrika News

शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक मण्डियों में होगी जैविक उत्पादों की बिक्री

locationशाहडोलPublished: May 26, 2023 11:51:03 am

Submitted by:

shubham singh

कमिश्नर ने कहा संभाग में काली मिर्च की खेती को करें प्रोत्साहित

शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक मण्डियों में होगी जैविक उत्पादों की बिक्री
शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक मण्डियों में होगी जैविक उत्पादों की बिक्री

शहडोल. गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में कृषि आदानों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कमिश्नर राजीव शर्मा ने समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहडोल संभाग में काली मिर्च की खेती करने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करें।
कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में काली मिर्च की खेती सफलतापूर्वक की जा रही है। काली मिर्च की खेती के लिए शहडोल संभाग का वातावरण अनुकूल होने को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को काली मिर्च की खेती के लिये प्रोत्साहित करें। कमिश्नर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काली मिर्च के खेती करने से किसानों को क्या लाभ होगा, इस विषय में समझाइश दें। किसानों को काली मिर्च की खेती करने के लिये बीज, खाद और तकनीकी मार्गदर्शन की मुहैया कराएं।
खाद बीज की समस्या न आए
बैठक में कमिश्नर ने आगामी खरीफ सीजन के लिये शहडोल संभाग में खाद, बीज की उपलब्धता की जिलेवार समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में खाद, बीज की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसकी सभी संबंधित अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने खरीफ सीजन में फसल ऋण वितरण की जिलेवार समीक्षा की।
चिन्हित करें जैविक मण्डियां
कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक फसलों की बिक्री के लिये जैविक मण्डियां और स्थान चिन्हित करें। ताकि जैविक खेती करने वाले किसान चिन्हित मण्डियों और स्थानों में अपनी जैविक सब्जियों और अन्य उत्पादों का आसानी से विक्रय कर सकें। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में होनी वाली सभी शासकीय बैठकों में कोदो, कुटकी से बनने वाले बिस्किट व अन्य व्यंजन देना अनिवार्य करें।
जैविक खेती का रकबा बढ़ाएं
कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में कोदो, कुटकी का रकबा बढ़ाएं। साथ ही रागी की फसल बोने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करें तथा किसानों को कोदो, कुटकी और रागी के बीज मुहैया कराएं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.