scriptविश्वविद्यालय में संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन… | Patrika News

विश्वविद्यालय में संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन…

locationशाहडोलPublished: Nov 09, 2017 02:18:20 pm

Submitted by:

Shahdol online

सीधी और शहडोल ने सतना को दी शिकस्त

Organized womens cricket competition organized in the university

Organized womens cricket competition organized in the university

शहडोल. पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में संभागीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रीवा, सीधी, सतना व शहडोल जिले की महिला क्रिकेट टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय डा. मुकेश तिवारी के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. विनय सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. भरत शरण सिंह उपस्थित रहे। छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर व चारो टीमों के कप्तान द्वारा बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच सतना व सीधी के बीच खेला गया। जिसमें सीधी ने सतना को ६ विकेट से हराकर मैच में कब्जा कर लिया। वहीं दूसरा मैच सतना व शहडोल के बीच खेला गया। जिसमें शहडोल ने सतना को ८ विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के संबंध में खेल प्रभारी आदर्श तिवारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये प्रतिभावान खिलाडिय़ों का चयन किया जाना है। इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके सफल आयोजन में बुढ़ार से अजय त्रिपाठी, संभागीय क्रिकेट संघ के राजेश श्रीवास्तव, अरुण उपाध्याय के साथ संभागीय क्रिकेट संघ का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बालक बालिकाओं ने लगाई दौड़
शहडोल। स्थानीय रेलवे ग्राउण्ड में मंगलवार व बुधवार को अंतर जिला राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें 14 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका का चयन किया गया प्रतिस्पर्धा में 100, 200, 400 एवं 1000 मीटर, दौड़, गोला, तवा व भाला फेंक, लम्बी व ऊंची कुद और बाधा दौड़ में कई प्रतियोगी सम्मिलित हुये। प्रतिस्पर्धा का आयोजन अदम्य युवा सेवा समिति एवं एन.ई.आई.रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता में चयनित 13 बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में 24, 26 एवं 27 नवम्बर 2017 में आन्ध्र प्रदेश में सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता में चयनित 13 बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में 24, 26 एवं 27 नवम्बर 2017 में आन्ध्र प्रदेश में सम्मिलित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो