scriptमेडिकल कालेज में शुरू होंगी 11 विभागों की ओटी | OT of 11 departments will start in medical college | Patrika News

मेडिकल कालेज में शुरू होंगी 11 विभागों की ओटी

locationशाहडोलPublished: Jun 04, 2020 12:20:30 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

कमिश्नर ने ओटी शुरू करने दिए निर्देश

OT of 11 departments will start in medical collegejhunjhunu madical department news

OT of 11 departments will start in medical collegeझुंझुनूं. बीडीके अस्पताल में बच्चों की जांच करते डॉ. वीडी बाजिया।

शहडोल. कमिश्नर नरेश पाल ने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी लेने बैठक लेकर प्रशासकीय अधिकारी को व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरूस्त करने तथा प्रतिदिन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों से सतत सम्पर्क कर उनसे जानकारियां साझा करें जिससे कार्य में सुगमता आ सके। कमिश्नर को बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में मोबाईल टॉवर की क्रियाशीलता बढ़ाने एवं डेनेज सिस्टम को सुधारने तथा कचड़े आदि को सही ढंग से डिस्पोजल कराया जाए। कमिश्नर नेे उक्त समस्याओं के प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि मोबाईल टॉवर के संबंध में आने वाली समस्याओं का निराकरण उन कंपनी से कराया जाए जिन कंपनी के टॉवर लगे हुए हैं। इसी प्रकार कचड़े आदि का डिस्पोजल नगरपालिका से सम्पर्क कर कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन डॉ. व्हीएस बारिया से कहा कि चिकित्सकीय सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं और संभाग के सभी कलेक्टर, एडीएम एवं सीएमएचओ आदि की सम्पर्क सूची भी रखें। कमिश्नर ने सभी विभागाध्यक्षों को उनकी आवश्यकताओं की चेक लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के कोरोना से जुड़े सभी चिकित्सकीय अमले व वैज्ञनिकों सहित स्टॉफ की थर्मल स्क्रीनिंग मुख्य द्वार पर ही करें। उन्होने सभी चिकित्सकीय विभागों के प्रमुख से उनके विभाग के क्रियाकलापों संबंधित जानकारी ली। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान 11 विभागों की ओटी बननी है जिसमें अभी सुविधाएं अपूर्ण हंै। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के वैन्टिलेटर शुरू नहीं करने पर तथा एनीस्थीसियां डाक्टर की अनुपस्थित पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि जो स्टॉफ मेडिकल कॉलेज में बाहर से डियुटी पर आते हैं उनकी भी स्क्रीनिंग मुख्य द्वार पर कराएं।

ट्रेंडिंग वीडियो