
बसों में बेखौफ आवागमन कर रहे हैं यात्री
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के बस स्टैण्ड में यात्री बेखौफ होकर यात्रा कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नजर नहीं आता है। जहां एक ओर बस के कंडक्टर, खलासी एवं चालक सहित अन्य स्टाफ कोरोना से बचाव के कोई उपकरण का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन स्तर पर भी यहां किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि संभागीय मुख्यालय से प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो बसों से हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। जिसमें दूसरे प्रांत के सैकड़ों यात्रियों का आगमन होता है, लेकिन बस स्टैण्ड में उनकी जांच करने वाला कोई नहीं रहता। कौन यात्री कहां से आ रहा है, कौन यात्री कहां जा रहा है। इस पर न तो बस स्टाफ की नजर रहती है और न ही कोई जांच पड़ताल करने वाला कोई नजर आता है। ऐसी अव्यवस्था में यदि कोई कोरोना से संक्रमित यात्री शहडोल या अन्य दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा तो इसकी जबावदेही किसकी होगी? यह विचारणीय प्रश्न हैं।
Published on:
18 Mar 2020 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
