शाहडोल

ट्रेन के एसी में मांगने पर मिलेगा यात्रियों को कंबल

कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए रेल प्रशासन ने लिया निर्णय

शाहडोलMar 15, 2020 / 09:15 pm

brijesh sirmour

blanket

शहडोल. कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने के लिए रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में यात्रियों को प्रदान किए जाने वाले कंबल की सुविधा को आगामी आदेश तक केवल यात्रियों की डिमांड पर ही वितरित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान प्रदान की जाने वाली बेडशीट, तकिया कवर एवं टावेल पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना के तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए गए है। जिसमें स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। रेलवे अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड सहित अन्य व्यवस्था की गई है। कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले कर्मचारियों को मास्क एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए जा रहे है।

Home / Shahdol / ट्रेन के एसी में मांगने पर मिलेगा यात्रियों को कंबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.