script86 के पार पेट्रोल तो 76 पार हुआ डीजल, महंगाई से बिलबिलाई जनता | petrol-diesel price increase day by day | Patrika News

86 के पार पेट्रोल तो 76 पार हुआ डीजल, महंगाई से बिलबिलाई जनता

locationशाहडोलPublished: Sep 04, 2018 11:09:11 pm

Submitted by:

shivmangal singh

हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दामों की सरकार को नहीं चिंता

shahdol

86 के पार पेट्रोल तो 76 पार हुआ डीजल, महंगाई से बिलबिलाई जनता

शहडोल. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होने की वजह से संभागीय मुख्यालय में जहां एक ओर पेट्रोल का दाम 86 रुपए के पार हो गया। वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम भी 76 रुपए से उपर पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह के भीतर पेट्रोल की कीमत में सवा रुपए तो डीजल के दाम में पौने दो रुपए का उछाल आया है।
इस प्रकार पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों ने हर वर्ग को प्रभावित किया है। अब तक के उच्च स्तर पर पहुंचे, डीजल के दामों से जहां व्यवसाइयों व किसानों के चेहरे पर इसका असर दिखाई दे रहा है। साथ ही पेट्रोल के बढ़ते दामों ने गरीब तबके के लोगों का बजट ही बिगाड़ दिया। इस बारे में दर्जन भर से अधिक लोगों से बात की गई तो सामने आया कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढऩे से हर वर्ग परेशान है। जानकारों ने बताया है कि भविष्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अभी कमी आने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे है। अगर इसी गति से रोजाना दाम बढ़ते रहे तो आगामी दिनों में पेट्रोल ९० रुपए और डीजल 80 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक सकता है।


हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के दाम
28 अगस्त को पेट्रोल 85.44, डीजल 74.96
29 अगस्त को पेट्रोल 85.56, डीजल 75 .11
30 अगस्त को पेट्रोल85.69, डीजल 75.30
31 अगस्त को पेट्रोल 85.92, डीजल75.59
01 सित. को पेट्रोल86.09, डीजल 75.82
02 सित. को पेट्रोल86.87, डीजल 76.20
03 सित. को पेट्रोल86.60, डीजल 76.62
(यह दाम रुपए प्रति लीटर है)
रुपए की गिरती कीमत जिम्मेदार
डॉलर के मुकाबले रुपया की घटती कीमत और कुछ कच्चे तेल की बढ़ती कीमत की वजह से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। भविष्य में इसमें कमी के अभी कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे है।
रवि विशनदासानी, संचालक पेट्रोल पम्प।


सरकार का निर्णय
यह तो सरकार का निर्णय है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। सारा सिस्टम आटोमेटिक है। जैसे ही दाम बढ़ता है, वैसे ही वह मशीनों में फीड हो जाता है और हम उस दाम में पेट्रोल-डीजल की बिक्री करते हैं।
दिलीप कुमार सरावगी, संचालक पेट्रोल पम्प।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो