scriptपीआईपी मॉनीटरिंग : दो सदस्यी टीम ने टटोली नब्ज, कहा- 300 बिस्तर अस्पताल में 600 मरीज, स्पेशलिस्टों का भी अभाव | PIP Monitoring: Two member team groped the pulse, said - 600 patients | Patrika News

पीआईपी मॉनीटरिंग : दो सदस्यी टीम ने टटोली नब्ज, कहा- 300 बिस्तर अस्पताल में 600 मरीज, स्पेशलिस्टों का भी अभाव

locationशाहडोलPublished: Oct 09, 2021 12:47:18 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

तीन दिवसीय दौरे में आई टीम ने जिला चिकित्सालय के साथ पीएचसी और एसएचसी की देखी व्यवस्थास्वास्थ्य मंत्रालय और शासन को सौंपेगे रिपोर्ट

पीआईपी मॉनीटरिंग : दो सदस्यी टीम ने टटोली नब्ज, कहा- 300 बिस्तर अस्पताल में 600 मरीज, स्पेशलिस्टों का भी अभाव

पीआईपी मॉनीटरिंग : दो सदस्यी टीम ने टटोली नब्ज, कहा- 300 बिस्तर अस्पताल में 600 मरीज, स्पेशलिस्टों का भी अभाव

शहडोल. जिला चिकित्सालय सहित जिले में संचालित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में सुविधाओं व व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड फैमली वेलफेयर की दो सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरै पर शहडोल पहुंचे थे। टीम में डॉ रघुवंश मणि सिंह और डॉ निकलेस कुमार शामिल थे। जिन्होने तीन दिन तक जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण की अपनी रिपोर्ट तैयार की। जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगी। शहडोल पहुंचने के बाद टीम ने दो दिनों तक ग्रामीण अंचलों में संचालित पीएचसी और एसएचसी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं व सुविधाओं की मॉनीटरिंग करने के साथ ही वहां जिन व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है उसकी रिपोर्ट तैयार की है। इसके बाद बुधवार को टीम जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां टीम ने जिला चिकित्सालय के अलग-अलग वार्डों का भ्रमण किया। वहां मौजूद स्टॉफ के साथ ही भर्ती मरीजों से भी चर्चा की। जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है इसे लेकर भी चर्चा की। इस दौरान टीम ने कहा कि 300 बेड के अस्पताल में दो गुना मरीजों का इलाज प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। स्टॉफ के साथ ही स्पेशलिस्टों का भी अभाव है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन सभी मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है। पुराना भवन है इसके बाद भी इसे व्यवस्थित रखा गया है। नए भवन की आवश्यकता है। डॉ. रघुवंश मणि सिंह ने कहा कि अस्पताल और सुविधाओं को और कैसे बेहतर किया जा सकता है इसे लेकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जिसे लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगे। जिसके बाद व्यवस्थाओं में और सुधार को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो