शाहडोल

कुलपति ने कहा पौधरोपण परिवेश को शुसोभित व पर्यावरण को शुद्ध करने का आसान तरीका

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण

शाहडोलJul 21, 2020 / 12:50 pm

Ramashankar mishra

कुलपति ने कहा पौधरोपण परिवेश को शुसोभित व पर्यावरण को शुद्ध करने का आसान तरीका

शहडोल. पंडित एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय के नवलपुर स्थित नवीन परिसर में राष्ट्रीय सेया योजना के स्वयंसेवकों द्वारा पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधरोपण का यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी, कुलसचिव डॉ. विनय सिंह के संरक्षण एवं सी. एम. तिवारी कार्यक्रम समन्वयक रासेयो, जिला संगठक डॉ. भरत शरण सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एम के भटनागर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना के सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन किया गया। इस अवसर पर सावन के महीने में फलदार और छायादार पौधे जैसे आम, नीम, जामुन आदि का रोपण किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी ने कहा कि पौधरोपण परिवेश को सुशोभित एवं पर्यावरण को शुद्ध करने का सर्वोत्तम और आसान तरीका है। इससे न केवल जगह सुंदर दिखती है बल्कि गर्मी को कम करने में भी मदद मिलती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एम के भटनागर ने भी स्वयं सेवकों को पौधरोपण का महत्व बताया साथ ही सभी स्वयं सेवको को कम से कम पांच पौधे लगाने वा उन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर दलनायक मोहम्मद शेख इकबाल, दलनायिका प्रिया सरोज, रघुराज सिंह शेखावत, श्रुति तिवारी, राजमणि गुप्ता, चक्रधर सिंह, अधिज पांडेय, अंकित शुक्ला शामिल रहे।

Home / Shahdol / कुलपति ने कहा पौधरोपण परिवेश को शुसोभित व पर्यावरण को शुद्ध करने का आसान तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.