scriptओलंपिक खेल की प्रतियोगिता में सोहागपुर ब्लाक के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा | Players of Sohagpur block dominated the Olympic Games competition | Patrika News

ओलंपिक खेल की प्रतियोगिता में सोहागपुर ब्लाक के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा

locationशाहडोलPublished: Nov 20, 2019 09:32:49 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

संभागीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ी

Players of Sohagpur block dominated the Olympic Games competition

Players of Sohagpur block dominated the Olympic Games competition

शहडोल. मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में संभागीय मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें व्हालीबाल, फुटबाल, हॉकी, टीटी, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने अपनी उत्कृष्ठ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अधिकांश प्रतियोगिताओं सोहागपुर ब्लाक के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी 21 व 22 नवंबर को संभागीय मुख्यालय में होने वाले संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होगे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सोहन सिंह, बालिका वर्ग में खुशबू प्रजापति, 1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में विशाल केवट, बालिका वर्ग में सपना कचेर, 3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सुरेन्द्र सिंह व बालिका वर्ग में मोनिका प्रजापति, दो सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की शालिनी तिवारी व 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में पूजा यादव प्रथम रही। फुटबाल प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में सोहागपुर की टीम प्रथम रही। इसके अलावा व्हालीबाल, फुटबाल, हॉकी, टीटी, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, गोला फेंक, तवा फेेंक, भाला फेंक, लंबी कूद और उंची कूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के संचालक डॉ. आदर्श तिवारी प्रतियोगिताओं में निर्णय का कार्य किया और बैचलर ऑफ फिजीकल एजुकेशन एवं स्पोट्स के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा जिला खेलकूद अधिकारी शैलेन्द्र सिंह जाट, ब्लाक समन्वयक अजय सोंधिया, दयानंद सोंधिया, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रतन सिंह ठाकुर, संदीप कुमार मिश्रा, आरएस सिंह, रजनी मेश्राम, कल्पना अहिरवार, ज्ञानेन्द्र सिंह, श्रीदेवी स्वामी, विकास गजभिए, सत्येन्द्र सोनी, केके श्रीवास्तव, बालक फुटबाल कोच रईस खान, बालिका फुटबाल कोच अनिल ङ्क्षसह, जयदीप पाल और सीताराम ने महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी टीमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली विजयी प्रतिभागी टीमो को शील्ड़ एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया गया है कि 21 नवम्बर को संभाग स्तरीय बलिका वर्ग की खेल विधाओं एवं 22 नवम्बर को संभाग स्तरीय बालक वर्ग की खेल विधाओं की प्रतियोगिताएॅ कराई जायेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो