शाहडोल

पुलिस ने अंधी हत्या का पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी के दिए इनपुट से पुलिस ने मामला सुलझाया

शाहडोलJul 23, 2020 / 09:52 pm

amaresh singh

पुलिस ने अंधी हत्या का पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहडोल। पुलिस ने अज्ञात हत्या समझकर जिस फाइल को बंद कर दिया था। उस हत्याकांड का खुलासा एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के दिए इनपुट से मिला। दरअसल ब्यौहारी थाना अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। इस पर ब्यौहारी पुलिस ने उसे अज्ञात समझकर फाइल बंद कर दी। बाद में एक व्यक्ति एसपी के पास पहुंचा और इसके संबंध में कुछ जानकारी दी। इसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी पुलिस को इनपुट देकर जांच करने को कहा। दिए इनपुट के सहारे पुलिस अंधी हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। मामले में 28 जुलाई 2019 को कंधईलाल साहू निवासी भदियापुर जिला फतेहपुर यूपी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का अनिल साहू 19 वर्ष घर से पूना जाने कहकर निकला था। इसका पता करने पर पता चला कि 20 जून 2019 को ग्राम मऊ थाना ब्यौहारी में रामू चर्मकार के साथ देखा गया है। इस पर गुम इंसान का मामला कायम कर जांच की जा रही थी। जंाच के दौरान देवगांव इमलिहा टोला रेलवे लाइन के पास गड्ढे में अज्ञात युवक का शव मिला था। इस पर मर्ग प्रकरण कायम किया गया। मृत युवक के शव एवं कपड़ों की पहचान कर कंधईलाल ने उसे अपने बेटे अनिल साहू का बताया। इस पर फिर से कथन लिया गया। इसमें उसने बताया कि साल 2019 में उसका भतीजा संतोष साहू ने ब्यौहारी रेलवे लाइन में फाउंडेशन बनाने का ठेका लिया था। इसमें अनिल साहू तथा झरौसी के बिहारी लाल चर्मकार, रामलाल चर्मकार आदि साथ में काम करते थे। इस दौरान अनिल साहू का बिहारीलाल चर्मकार के यहां आना-जाना था। उसी दौरान अनिल साहू का बिहारीलाल चर्मकार की पत्नी से नजदीकियां बन गई। इसके बाद अनिल साहू ने साल 2019 में अप्रैल माह में उसकी पत्नी को अपने साथ झरौसी से उत्तरप्रदेश लेकर लालगंज में किराए से मकान लेकर 20 दिन में साथ में रखा था। बाद में उसने उसकी पत्नी को उसके मायके तेदुआड़ा भेज दिया। साल 2019 में 19 जून को फिर अनिल साहू उसकी पत्नी को लेने ग्राम तेंदुआड़ आया था जो 20 जून को लापता हो गया था। फरियादी के कथन के आधार पर आरोपी की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 20 जून की रात्रि 10 बजे अनिल साहू उसे देवरांव इमलिहा टोला रेलवे लाइन के पास मिला और साथ में चलने को कह रहा था। उसी दौरान आरोपी बिहारीलाल चर्मकार तथा रामपाल चर्मकार दोनों ने लाठी और डंडे से मारपीट कर अनिल साहू की हत्या कर दी और शव को गडढ़े में फेंक दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी बिहारीलाल चर्मकार और रामपाल चर्मकार निवासी झरौसी को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों को न्यायालय में पेश किया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अनिल कुमार पटैल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.