scriptपुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद | Police arrested thieves and recovered goods | Patrika News

पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद

locationशाहडोलPublished: Feb 24, 2021 09:08:20 pm

Submitted by:

amaresh singh

सोहागपुर एवं गोहपारू में सराफा दुकानों में किया था चोरी

crime

crime

शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार सोनी निवासी वार्ड नंबर तीन सोहागपुर गढ़ी ने सूचना दिया कि 20 फरवरी को रात्रि में दुकान बंद कर घर चला गया था। 21 फरवरी को रविवार के चलते दुकान बंद थी। उसी दिन रात्रि में दुकान मालिक के लड़के संजय गुप्ता ने लगभग 2.30 बजे रात्रि में फोन कर बताया कि दुकान में चोरी हो गई है। चोरों ने शटर तोड़कर दुकान से चार किलो के चंादी के जेवर गायब कर दिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने घटना के तीन दिन के अंदर आरोपी लालू प्रसाद मोगिंया एवं प्रेम मोगिंया दोनों निवासी गोलगांव जिला रायसेन को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद माल बरामद कर लिया। आरोपियों ने 16 फरवरी को गोहपारू अंतर्गत कौशलमणि सोनी की सोने-चांदी की दुकान में चोरी की घटना भी स्वीकार किया तथा उक्त घटना से संबंधित माल भी आरोपियों के पास से जब्त किया गया। इसके साथ कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई बाइक क्रमांक एमपी20केएम 5244 को जब्त किया गया। आरोपी लालू प्रसाद मोगिंया एवं प्रेम मोगिंया शातिर किस्म के बदमाश है जो प्राय: सोने-चांदी के दुकानो को निशाना बना कर उनमें चोरी की घटनायें घटित करते हंै। उक्त आरोपियो के विरूद्ध प्रदेश के कई जिलों में चोरी एवं लूट के कई प्रकरण पंजीबद्ध है । जिनके संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियो से घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य घटनाओ का माल भी बरामद होने के संंभावना है। घटना का खुलाशा करने मे थाना प्रभारी सोहागपुर सुदीप सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली राजेश मिश्रा, उपनिरी सुन्दरलाल तिवारी, सउनि बालकरण प्रजापति, सउनि कामता पयासी,आरक्षक महेन्द्रपाल थाना गोहपारू के सहायक उपनिरी नंदकुमार कछवाह एवं आरक्षक रामकृष्ण सोनवानी की संयुक्त टीम शामिल रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो