scriptपेंगोलीन की तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा | Police arrested three accused smuggling Pangolin | Patrika News

पेंगोलीन की तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

locationशाहडोलPublished: May 26, 2020 08:35:27 pm

Submitted by:

shubham singh

जबलपुर एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की

Police arrested three accused smuggling Pangolin

पेंगोलीन की तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

शहडोल। जबलपुर पुलिस तथा शहडोल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए न्यू बस स्टैंड से तीन आरोपियों को पेंगोलीन की तस्करी करते हुए पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि एसपी को जबलपुर स्थित वन्य सेल एवं एसटीएफ ने यह जानकारी दी कि शहडोल शहर से विगत कई दिनों से यहां के स्थानीय लोग सोन नदी के तट पर पाये जाने वाले विलुप्त पेंगोलीन निकालकर तस्करी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर जबलपुर पुलिस तथा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान न्यू बस स्टैंड के पास पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दिया। संकेत मिलने पर दबिश देकर एक स्कूटी से आए हुए तीन बदमाशों को पकड़ा गया। इन्होंने पूछताछ में अपना नाम नौमान रगरेज पिता रहमत उल्ला रगरेज, निवासी लखेरन टोला बुढार, नईम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर एक बुढार एवं आलोक सिंह निवासी सेजवाही जिला उमरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उनके कब्जे से झोले एवं बोरियों में पेंगोलीन की स्कल वजनी १५ किलो ७०० ग्राम जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों से पूछताछ कर श्रोत तथा बाजार के संबंध में जानकारी एकत्र कर विवेचना की जा रही है। कार्रवाई में निरीक्षक देवेन्द्र सिंह वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो सेंट्रल रीजन जबलपुर, जबलपुर से आए सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सोनी, दलवीर सरोते, राजन पांडे आदि तथा कोतवाली से निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी, परिविक्षा उपपुलिस अधीक्षक सनम बी खान, उपनिरीक्षक नित्यांद पांडे, गिरीश मिश्रा, महेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो