शाहडोल

पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

सामान किया बरामद

शाहडोलMay 10, 2021 / 09:32 pm

amaresh singh

शहडोल। बुढ़ार पुलिस ने चोरी एवं लूट के दो आरोपियों को 18 घंटे के अंदर चोरी एवं लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया फरियादी राम सिंह निवासी छांटा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 8 मई को शाम करीब तीन बजे जब वह बाइक से घर से ससूरलाल श्यामडीह जा रहा था। तभी धनगंवा के पास जंगली क्षेत्र में सामने से एक बाइक में सवार दो लोग और जबरन बाइक रोककर कट्टा दिखाया और एक मोबाइल, पर्स एवं बाइक की चाबी आदि कीमती दस हजार रुपए लूट ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए पतासाजी करते हुए आरोपी राजा उर्फ अशफाक निवासी धनपुरी कच्छी मोहल्ला वार्ड नंबर 17 एवं मोहम्मद इश्तेयाक निवासी वार्ड नंबर 16 को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया। आरोपियों से अन्य अपराध में बाइक जो छांटा से चोरी की गई थी। इसे राहजनी में उपयोग कर रहे थे,जिसे जब्त कर लिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी,सउनि राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला आदि शामिल रहे।

Hindi News / Shahdol / पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.