scriptतीन फड़ों से एक दर्जन जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने इस तरह पकड़ा | police Catch a dozen gamester | Patrika News

तीन फड़ों से एक दर्जन जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

locationशाहडोलPublished: Nov 09, 2018 07:41:56 pm

Submitted by:

shubham singh

जमानत पर छूटने के बाद फिर खेलने लगते हैं जुआ

police Catch a dozen gamester

police Catch a dozen gamester

शहडोल। जिले में जुआ के फड़ धड़ल्ले से चल रहे हैं। पुलिस दबिश देकर जुआरियों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। जमानत पर बाहर निकलते ही जुआरी फिर से जुआ खेलना शुरू कर देते हैं। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ फड़ चरम पर चल रहा है। जुआ खेलने के चलते कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। घर के पुरूषों के जुआ खेलने की आदत के चलते महिलाएं परेशान हैं। महिला उर्मिला पटैल ने कहा कि उनके पति के जुआ खेलने के चलते उसका परिवार तबाह हो चुका है। जुआ खेलने की उनकी लत छुट नहीं रही है। पुलिस भी जुआरियों से परेशान हैं। जुआरी पुलिस से आंखमिचौली का खेल कर रहे हैं। पुलिस मुखिबर की सूचना पर उनको पकड़ती है लेकिन वे जमानत पर छूट जाते हैं। इसके बाद फिर से जुआ खेलने लगते हैं। पुलिस अब जुए को खत्म करने के लिए लगातार दबिश देने लगी है। इसी के चलते करीब एक दर्जन जुआरी जुआ खेलते पकड़ाए हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस वाकई जुआ बंद कराना चाहती है तो उसे मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के साथ लगातार कार्रवाई करनी होगी।
एक दर्जन जुआरी पकड़ाए
पुलिस ने अलग- अलग जगहों के जुआ फड़ में दबिश देकर पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। पहली कार्रवाई सोहागपुर पुलिस की है। यहां पर पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा है। जिसमें प्रदीप सोनी, दीप सोनी और राजा बरगाही निवासी सोहागपुर शामिल हैं। इसके बाद दूसरी कार्रवाई धनपुरी की है। यहां पर पुलिस ने जुआ फड़ में दावं पेंच लगाते हुए सलीम उर्फ गुड्डल, शिवा उर्फ छोटू पासी, मोहम्मद मोइन और मोहम्मद हासन, अफताप कुरैशी के नाम शामिल हैं। उधर अमलाई पुलिस ने जुआ फड़ से लल्लू सिंह, शिवप्रसाद सिंह, गुरूषोत्तम, राजेश ताम्रकार को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस ने तीनों जुआ फड़ों से आरोपियों से नकदी और ताश के पत्ते जब्त किए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो