scriptपुलिस ने अवैध रेत लेकर जाते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा | Police caught three tractors carrying illegal sand | Patrika News

पुलिस ने अवैध रेत लेकर जाते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

locationशाहडोलPublished: May 12, 2020 09:31:47 pm

Submitted by:

shubham singh

तीनों चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई

Police caught three tractors carrying illegal sand

पुलिस ने अवैध रेत लेकर जाते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

शहडोल। जिले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अवैध रेत लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ लिया है। गोहपारू थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देवदहा में अवैध तरीके से रेत लेकर जाया जा रहा है। सूचना पर गोहपारू थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी१८एबी०२७६ को पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरा हुआ था। चालक पुलिस को रेत परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक मूलचंद्र पिता बद्री बैगा निवासी देवदहा के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसी प्रकार जैतपुर थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बहगढ़ एवं रसमोहनी में अवैध रेत परिवहन कर ले जाया रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कसेड़ नदी बहगढ़ रोड से रेत से भरा बिना नंबर का ट्रैक्टर तथा अमहाघाट-रसमोहनी रोड से रेत से भरा बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा। दोनों ट्रैक्टर चालक रेत परिवहन के संबंध में पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक रामरूप पिता भागीरथी प्रजापति निवासी बहगढ़ एवं प्रवीण कुमार पिता दीपचंद बरगाही निवासी रसमोहनी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई में जैतपुर थाना प्रभारी संघप्रिय सम्राट सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो