script

अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

locationशाहडोलPublished: Sep 01, 2020 09:33:32 pm

Submitted by:

amaresh singh

आरोपी ने फरसा मारकर कर दी थी हत्या

Police disclosed blind murder

अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

शहडोल। जैतपुर थाना अंतर्गत कंठी टोला निवासी रामप्रसाद तिवारी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। रामप्रसाद तिवारी 25 अगस्त को रात्रि 10 बजे अपने पुत्र रमाकांत तिवारी के घर में खाना खाकर अपने घर जाने के लिए बाइक से निकला। 26 अगस्त को रामप्रसाद तिवारी धान के खेत में भरे हुए पानी में मृत हालत में मिला। इस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इस दौरान यह सामने आया कि गांव में रहने वाली एक महिला से मृतक के संबंध थे। जिसके घर में मृतक का पिछले 5-6 साल से आना-जाना था। इस बात को लेकर उक्त महिला के पति से मृतक ने 5-6 साल पहले जंगल में मारपीट की। मृतक की धमकी के कारण महिला का पति अपना घर छोड़कर दूसरे गांव में रहने लगा था। उक्त महिला का बड़ा पुत्र दिवाकर पाव 21 वर्ष का है जो 6 साल पहले 15 साल का था। जिसे मृतक द्वारा धमकाकर घर से भगा दिया गया था। इस पर वह मां का घर छोड़कर अपनी दादी के घर में रहने लगा था। इस पर पुलिस ने दिवाकर पाव से गहन पूछताछ की तो उसने मृतक को फरसी से चोट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से प्रयुक्त फरसी जब्त कर ली गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी जैतपुर के साथ थाने के उपनिरीक्षक आके गायकवाल, सहायक उपनिरीक्षक जीवन सिंह तेकाम, प्रधान आरक्षक लालमणी सिंह, समलू मार्को, आरक्षक अतुल, हरपाल, चन्द्रप्रकाश, शिवकुमार, जितेन्द्र, सुभाष, राकेश एवं राममोहन की भूमिका रही।

ट्रेंडिंग वीडियो