पुलिस लाइन से पटेलनगर का रास्ता बंद
आईजी को आम रास्ता दिलाने की मांग

शहडोल. पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन होकर पटेल नगर की तरफ जाने वाले आम रास्ते को बंद किए जाने के कारण पटेल नगर के लोगों में आक्राश बना हुआ है। शनिवार को पटेल नगर वार्ड नंबर 16 के लोग एकजुट होकर आईजी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताते हुए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि 40 वर्षो से चालू आम रास्ते को पुलिस प्रशासन द्वारा गडढ़े खोदकर बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग आधे नगर की जनता का आना-जाना इस मार्ग से हर दिन होता है, वहीं इस रास्ते से पटेलनगर, बड़ी भीट, करन तलैया, पटेल हास्टल स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय निवासियों का आना जाना बना रहता है। लगभग 4 हजार मतदाता और 20 हजार जनसंख्या पटेल नगर की है, जो इस मार्ग से आना जाना किया करते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानीय लोगों की मांग पर पूर्व आईजी व प्रशासन ने मौखिक रूप से सीधा आम रास्ता के लिए आश्वाशन दिया था, लेकिन उक्त मौखिक व्यवस्था मौखिक ही रह गई और हर साल इस तर की स्थिति निर्मित हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष ब्याप्त है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर उक्त रास्ता बंद किया जाता है तो वैकल्पिक व्यवस्था सीधे रास्ते के रूप में पुलिस लाइन भूमि बार्डर आईजी बंगले के उत्तर तिराहे से जोड़ दी जाए। ज्ञापन मंं चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि तीन दिवस में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी पुलिस लाइन प्रशासन की होगी। इस दौरान वार्ड नंबी १६ के पार्षद अनुराग शुक्ला के अलावा वार्ड के अन्य लोग उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज