घर में बेच रहा था गांजा, पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ किलो गांजा पकड़ा
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

शहडोल। गोहपारू थाना अंतर्गत एक आरोपी घर में गांजा बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर गांजा बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा
गोहपारू थाना अंतर्गत पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि बरकोडा निवासी चेतराम उर्फ झल्ला साहू गांजा बेच रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चेतराम साहू के घर की घेराबंदी कर उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से डेढ़ किलो गांजा तथा छोटी 40 पुडिय़ा 3 बड़ी पुडिय़ा तथा गांजा बेचकर लाये 1500 रुपए बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चेतराम को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकडऩे वाली पुलिस टीम में परिवीक्षा डीएसपी गोहपारू थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता, नागेन्द्र प्रताप सिंह, एचएन पांडे, गिरार्ज कसाना, आलोक सिंह, रोहित कुमार, रंजन राय, सुरजीत जाट शामिल रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज