scriptपुलिस ने 21 मवेशियों को किया बरामद | Police recovered 21 cattle | Patrika News

पुलिस ने 21 मवेशियों को किया बरामद

locationशाहडोलPublished: Oct 23, 2020 12:12:40 pm

Submitted by:

amaresh singh

मवेशियों को उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे आरोपी

पुलिस ने 21 मवेशियों को किया बरामद

पुलिस ने 21 मवेशियों को किया बरामद

शहडोल. जिले के अलग-अलग रूटों से तस्कर मवेशियों को ले जाकर बूचडख़ाने तक पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से मवेशियों को लेकर जाने वाले तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बाद भी मवेशियों की तस्करी लगातार की जा रही है।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
जयसिंहनगर थाना अंतर्गत 21 अक्टूबर की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मवेशियों को उत्तरप्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है। फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने मेन रोड जयसिंहनगर में स्टॉपर लगाकर घेराबंदी की गई। जिस दौरान एक ट्रक क्रमांक एमपी18जीए2100 शहडोल तरफ से आ रही थी। जिसे रोककर चेक किया गया जिसमे 21 नग भैंस लोड थे। पूछताछ करने पर आरोपी उदय प्रताप सिंह बघेल निवासी गढरीवा मप्र, मुन्ना रौतेल निवासी कोतमा अनूपपुर, रामप्रकाश चौधरी निवासी राजनगर अनूपपुर, तिरथ कोल निवासी कोतमा अनूपपुर, आशा मोहम्मद निवासी रामनगर अनूपपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दस्तावेज मांगे लेकिन मौके पर उपलब्ध न करा सके। पुलिस के अनुसार, मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाने की तैयारी थी। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयसिंहनगर योगेन्द्र सिंह परिहार, एसआई विजेन्द्र कुमार मार्को, प्रधान आरक्षक गुलाब सिहं, आरक्षक प्रहलाद, शिशिर एवं आरक्षक नितेन्द्र की भूमिका रही एवं सराहनीय भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो