शाहडोल

पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

शाहडोलJun 10, 2020 / 09:25 pm

shubham singh

पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त

शहडोल। जिले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते पर जब्त कर लिया है। बुढार थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरईकांपा अंतर्गत आंगनबाड़ी के पास अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर राजकुमार पिता रामलखन कोल निवासी वार्ड नंबर 8 सरईकांपा को ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18एए8271 में अवैध रेत भरकर ले जाते पकड़ लिया। आरोपी ने नरगडा नाला सरईकांपा से रेत चोरी कर सरईकांपा में बिक्री के लिए ले जाना बताया। इस पर पुलिस ने रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त कर लिया। आरेापी ट्रैक्टर चालक राजकुमार कोल के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार थाना गोहपारू थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से ग्राम सोनटोला के पास अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने बबलू पिता लल्लू अगरिया निवासी ग्राम सोनटोला को ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18एबी1853 एवं जयभान पिता कमला सिंह निवासी ग्राम सोनटोला को बिना नम्बर के ट्रैक्टर में अवैध रेत भरकर परिवहन करते पकड़ा। आरोपी रेत ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.