शाहडोल

अन्तर्राष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट मैच के लिए पूजा वस्त्रकार का चयन

वेेस्टइंडीज में होगा वन-डे क्रिकेट मैच

शाहडोलOct 11, 2019 / 08:59 pm

brijesh sirmour

Playing cricket in Jalore Stadium ground

शहडोल. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली जिले की क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए होगा गया। वह पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज में होने वाली एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच खेलेगी। तदाशय की जानकारी देते हुए संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे ने बताया है कि वर्तमान में सूरत बड़ौदा मेें चल रहे साउथ अफ्रीका की टीम के साथ भारत की टीम से वन-डे क्रिकेट मैच खेल रही है। इसके बाद वह वेस्टइंडीज रवाना होगी।
राष्ट्रीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए टीम गोवा रवाना
शहडोल. आगामी 12 से 13 अक्टूबर तक गोवा में होने वाली इंडो श्रीलंका ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में आदिम जाति कल्याण के चार खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। चयनित खिलाडिय़ों में मोनिका सिंह, द्रोपदी सिंह, जीतेन्द्र सिंह और हार्दिक सिंह शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी दस अक्टूबर को गोवा के लिए रवाना हो गए। इसी तरह आगामी 15 अक्टूबर से जबलपुर में होने वाले शालेय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए संभाग के हिमांशु बैगा, शीतल बैगा, सोहन, विनोद सिंह, रितिक नाई, रोहित सिंह, शाहबान खान, कन्हैया गुप्ता, सतीष चौहान, हीरामणि बसोर, श्लोक पनिका, अविनाश गुप्ता, ओम मिश्रा, गौरी अग्रवाल, गीतांजलि दाहिया, दिव्या तोमर, भूमि विश्वकर्मा और आंचल विश्वकर्मा का चयन किया गया है। यह जानकारी संभागीय कराते कोच अजय कुमार चौधरी ने दी है।

Home / Shahdol / अन्तर्राष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट मैच के लिए पूजा वस्त्रकार का चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.