
पांच फीडरों पर हुआ पोस्ट मानसून मेंटेनेंस का काम, बार-बार फाल्ट की समस्या से लोगों को मिलेगा निजात
शहडोल। शहर में दीपावली पर्व को लेकर बिजली कंपनी ने पोस्ट मानसून मेंटनेंस का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत शहर में नौ फीडरों में से पांच फीडरों पर मेंटेनेंस का काम किया गया है। इससे फाल्ट की समस्या दूर हो जाएगी, जिससे बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा।
इन फीडरों पर हुआ मेंटेनेंस का काम
शहर में जिन पांच फीडरों पर पोस्ट मानूसन मेंटनेंस का काम हुआ है, उनमें नगरपालिका फीडर, सोहागपुर फीडर, रेलवे फीडर, बुढ़ार रोड फीडर और इंदिर चौक फीडर शामिल हैं। मेंटनेंस के तहत इन फीडरों पर ढीले जंफर को टाईट करना, ढीले बिजली तार को टाईट करना, 150 पेड़ों की डालियों की छटाई और एबी स्वीच का काम किया गया है। सभी काम विभागीय खर्च पर किए गए हैं। इसके लिए कोई बजट का इंतजाम नहीं किया गया था।
इन फीडरों पर काम है बाकी
शहर में जिन फीडरों पर अभी पोस्ट मानसून मेंटेनेंस का काम बाकी है, उनमें टाउन फीडर, बस स्टैंड फीडर, बाणगंगा फीडर और हाउसिंग बोर्ड फीडर शामिल हैं। इससे पहले बिजली कंपनी ने प्री मानसून मेटेनेंस का काम सभी नौ फीडरों पर किया था लेकिन शहर के लोगों को बिजली फाल्ट की समस्या से निजात नहीं मिल पाया था। अब पोस्ट मानसून मेटेनेंस से फाल्ट की समस्या दूर होने की उम्मीद है।
Published on:
24 Oct 2019 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
