शाहडोलPublished: Nov 26, 2021 02:55:02 pm
Subodh Tripathi
शहडोल के ब्यौहारी स्थित पटाखा व्यापारी के घर पर की सर्चिंग, कटनी के युवक को विस्फोटक सप्लाई करने की सामने आई बात.
शहडोल. झारखंड के रांची में हुए ब्लास्ट मामले के तार शहडोल के ब्यौहारी से जुड़े मिले हैं। एनआइए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम ने सुराग जुटाते हुए ब्यौहारी में दबिश दी। यहां पर गोपनीय तौर पर एनआइए के अधिकारी दिनभर निगरानी करते हुए रिकार्ड खंगाले। इस दौरान एनआइए की टीम ब्यौहारी के पटाखा व्यापारी के यहां दबिश देकर सर्चिंग भी की। हालांकि यहां से एनआइए की टीम को कुछ नहीं मिला है। अधिकारियों के अनुसार, जांच चल रही है। अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।