scriptब्यौहारी में सीएम का संभावित दौरा: सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद बनाने के दिए निर्देश | Potential visit of CM in Beauhari: along with security arrangements, i | Patrika News

ब्यौहारी में सीएम का संभावित दौरा: सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद बनाने के दिए निर्देश

locationशाहडोलPublished: Jan 13, 2021 12:35:48 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कलेक्टर व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, भीड़ न जमा हो, इसलिए 10-10 फिट बढ़ेगा मंच

ब्यौहारी में सीएम का संभावित दौरा: सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद बनाने के दिए निर्देश

ब्यौहारी में सीएम का संभावित दौरा: सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद बनाने के दिए निर्देश

शहडोल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ब्यौहारी में 16 जनवरी को संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने शासकीय उत्कृष्ट स्कूल ब्यौहारी के खेल मैदान में बने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सभा स्थल का जायजा लेते हुए मैदान में स्थित सांस्कृतिक मंच को 10-10 फीट बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी वर्षा मिश्रा को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर वाइज व्यवस्थाएं करें। 4 फीट लंबाई एवं 4 फीट चौड़ाई पर कुर्सियों की व्यवस्था टेंट लगाकर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल बाउंड्रीवाल की रंगाई एवं पुताई करा कर उसे व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था करें। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आम जनमानस के लिए अलग से प्रवेश द्वार तथा विशिष्ट प्रवेश द्वार अलग से बनाया जाए। इसके लिए स्कूल की बाउंड्री वाल में गेट बनाया जाए। कार्यक्रम स्थल को साफ, स्वच्छ एवं समतल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य मार्ग पर पेवर्स वाले पत्थर लगाए जाएं। भूमि पूजन एवं लोकार्पण के मंच को अलग से व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने एसडीओपी भविष्य भास्कर को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह रहे। भदोरिया को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दिन सभी यातायात व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रखे। सीएमएचओ को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस और चिकित्सक उपलब्ध करें। इसके साथ ही प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की उपलब्धता तथा सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था भी करें। सभी मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान विधायक ब्यौहारी शरद कोल, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, एसडीएम ब्यौहारी पी के पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डी के खरे, कार्यपालन यंत्री पीएचई एचसी धुर्वे, महाप्रबंधक जेके गुप्त, सीईओ ब्यौहारी प्रेरणा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो