scriptछात्रों की घर बैठे करा रहे तैयारी, शिक्षक ने तैयार किया ई-लर्निंग मटेरियल | Preparation of students at home, teacher prepared e-learning material | Patrika News

छात्रों की घर बैठे करा रहे तैयारी, शिक्षक ने तैयार किया ई-लर्निंग मटेरियल

locationशाहडोलPublished: Apr 08, 2020 10:02:10 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

रसायन शास्त्र के नोट्स का वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से करा रहे उपलब्ध

छात्रों की घर बैठे करा रहे तैयारी, शिक्षक ने तैयार किया ई-लर्निंग मटेरियल

छात्रों की घर बैठे करा रहे तैयारी, शिक्षक ने तैयार किया ई-लर्निंग मटेरियल

शहडोल. लॉकडाउन के दौरान छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखने शिक्षक द्वारा ई लर्निंग मटेरियल तैयार कर यू ट्यूब व सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे कि छात्रों की बेहतर तैयारी हो सके। पुलिस लाईन हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष मिश्रा द्वारा कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए रसायनशास्त्र के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के नोट्स तैयार किए गए हैं। यह नोट्स के बकायदे वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया व यू ट्यूट के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि छात्र घर बैठे ही संबंधित विषय की तैयारी कर सके। शिक्षक संतोष मिश्रा द्वारा कक्षा 10 वीं में रसायनशास्त्र के अलग-अलग अध्यायों की रासायनिक अभिक्रियाओं व समीकरणों के नोट्स तैयार कर उनके वीडियों बनाकर अपलोड किए जा रहे हैं। नोट्स के साथ ही आवश्यक प्रश्न व उनके उत्तर तैयार भी किए गए है। जिससे कि छात्र परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां कर सके। यह सभी प्रश्न अतिमहत्वपूर्ण हैं जो छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा भी शिक्षक द्वारा विज्ञान से संबंधित रोचक जानकारियां व आवश्यक नोट्स छात्रों को घर बैठे मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षक संतोष मिश्रा द्वारा तैयार किए गए ई-लर्निंग मटेरियल से छात्रों को काफी कुछ मदद भी मिल रही है। जिसका छात्र भरपूर सदुपयोग कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो