scriptकर्ज में डूबी नगरपालिका हुड़को से 25 करोड़ कर्ज लेने की तैयारी | Preparing to take 25 crore loan from debt-ridden municipal hoods | Patrika News

कर्ज में डूबी नगरपालिका हुड़को से 25 करोड़ कर्ज लेने की तैयारी

locationशाहडोलPublished: May 24, 2020 01:04:39 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

शहरी मुख्यमंत्री पेयजल और माडल सड़कों का नहीं पटाया अभी कर्ज

Roads and sewers construction worth 293 lakh rupees to be measured in the cityनगर में नपा कराएगी 293 लाख रुपए के सड़क और नाली निर्माण

Roads and sewers construction worth 293 lakh rupees to be measured in the cityनगर में नपा कराएगी 293 लाख रुपए के सड़क और नाली निर्माण,नगर में नपा कराएगी 293 लाख रुपए के सड़क और नाली निर्माण,नगर में नपा कराएगी 293 लाख रुपए के सड़क और नाली निर्माण

शहडोल. नगर विकास के लिए नगरपालिका के पास अपनी आमदनी के श्रोत नहीं हैं, वहीं बकाया राजस्व राशि की वसूली में अब तक नपा फेल साबित हुई है। नगर के लागों पर 6 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व कर जहां बकाया वसूल करने में नपा को पसीने छूट रहे हंै। वहीं नपा नगर विकास के लिए अब 25 करोड़ रुपए कर्ज लेने के तैयारी कर रही है। नपा द्वारा 2020-21 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में हुडको से 25 करोड़ रुपए कर्ज लेने का प्रस्ताव रखा गया है। इस राशि से नपा नगर की खुली नालियों की जगह अण्डर ग्राउंड नाली का निर्माण कराया जाएगा।
40 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज-
नगर विकास के नाम पर नपा द्वारा नगर की राजेन्द्र टाकीज चौक से गल्र्स डिग्री कालेज और बुढ़ार चौक से बुढ़ार बाईपास माडल सड़कों के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के नाम पर लगभग 23 करोड़ और शहर के बाणगंगा चौक से जय स्तंभ तक लगभग 6 करोड़ रुपए की राशि कर्ज ली, जिसकी राशि पटाने में नपा को पसीने आ रहे हैं। वहीं हालात ऐसे हैं कि नपा को हर तिमाही लगभग २७ लाख रुपए से अधिक की व्याज की तिमाही किस्त देना मुश्किल हो रहा है।
अब तक 23 करोड़ रुपए की पेयजल योजना अधूरी-
नगर में पानी की व्यवस्था के लिए नपा द्वारा 2013-14 में लगभग २३ करोड़ रुपए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के लिए कर्ज लिया गया और ठेकेदार के माध्यम से निर्माण काराया गया, लेकिन यह योजना अनियमितताओं की ऐसी भेंट चढ़ी कि अब तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया और आधे से अधिक शहर अभी भी प्यास बुझाने के लिए निजी जल श्रोतों का सहारा ले रहा है। हालात ऐसे बने कि अब तक योजना नपा को हैंण्ड ओवर तक नहीं हो पाई है। वहीं अब नपा फिर 25 करोड़ रुपए कर्ज लेने की तैयारी कर रही है।
हुड़को से ली जाएगी राशि
नगर में अण्डर ग्राउंड नाली निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए हुड़को से कर्ज लेने का 2020-21 के बजट में प्रावधान रखा गया है। इसके लिए आगे की प्रक्रिया की जा रही है। पुराने लिए गए कर्ज के ब्याज की राशि हर तिमाही देनी पड़ रही है।
अजय श्रीवास्तव
सीएमओ
नपा-शहडोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो