scriptसर्व धर्म समभाव के साथ लोकतंत्र का उजियारा थीम पर दी गई प्रेरणादायी गीतों की प्रस्तुति | Presentation of inspirational songs on the theme of democracy with uni | Patrika News

सर्व धर्म समभाव के साथ लोकतंत्र का उजियारा थीम पर दी गई प्रेरणादायी गीतों की प्रस्तुति

locationशाहडोलPublished: Nov 08, 2018 08:21:00 pm

दीपोत्सव के साथ मनाया लोकतंत्र महोत्सव

 Presentation of inspirational songs on the theme of democracy with universal religious equanimity

सर्व धर्म समभाव के साथ लोकतंत्र का उजियारा थीम पर प्रेरणादायी गीतों की दी गई प्रस्तुति


सर्व धर्म समभाव के साथ लोकतंत्र का उजियारा थीम पर प्रेरणादायी गीतों की दी गई प्रस्तुति
शहडोल . दीपावली की पूर्व संध्या पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सर्व धर्म समभाव के साथ लोकतंत्र का उजियारा पर्व दीपोत्सव के साथ लोकतंत्र का महोत्सव मनाकर शत-प्रतिशत् मतदान का संदेश जन मानस को दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव ने उजियारा पर्व का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित एवं मशाल जलाकर की । इस मौके पर पुखराज प्रकाश व टीम द्वारा ”आगे बढऩा है वोट देना हैÓÓ गीत प्रस्तुत किया गया। प्रकाश जायसवाल व टीम द्वारा ”बहार मोरे अंगना, आगै चुनावी बहारÓÓ आदि मनोरंजक व मतदान करने हेतु प्रेरणादायी गीतों की प्रस्तुति दी गई। विवेक पब्लिक स्कूल के गोपाल निगम की टीम ने मतदान करने की प्रेरणा से ओतप्रोत आकर्षक गीतों की प्रस्तुति दी। पास्टर सोमुल ने कहा कि ”ईशुे कहा है कि मैं जगत की ज्योति हूं, हमारा लोकतंत्र मतदान की परम्परा से युक्त हैÓÓ इस अधिकार का उपयोग बिना दवाब, लोभ व लालच के निर्भीक होकर करें। उन्होनें उपस्थित जनों से अनुरोध करते हुये कहा कि 100 प्रतिशत् मतदान करने की सर्व शक्तिमान ईश्वर प्रेरणा दें। मौलाना मोईनुद्दीन साहिद ने कहा कि देश के हर नागरिक का यह नारा हो सबसे मजबूत व अच्छा प्रजातंत्र हमारा हो, मतदान की अहमियत एवं उसका उपयोग स्वयं करें एवं इसका प्रचार कर सभी से मतदान करने के प्रयास को साकार रूप दें। पंडित कपिल मुनि ने गीता का उदाहरण देते हुये कहा कि ”कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेशु कदाचनÓÓ की युक्ति को साकार रूप देकर सभी धर्म, वर्ग, जाति व सम्प्रदाय के लोग 28 नवम्बर को मतदान करें। दरबारा सिंह ने भी 28 नवम्बर को मतदान करने की अपील उपस्थितजनों से की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव की पहल पर लोकतंत्र का उजियारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि 28 नवम्बर 2018 को मतदान दिवस के दिन एक भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। यह तभी सफल हो सकता है, जब हम स्वयं मतदान करें और अपने परिचितो को मतदान के लिए प्रेरित करें। आयोजित कार्यक्रम विशेष सत्र न्यायाधीश विदिशा अजय श्रीवास्तव, स्वीप प्लान नोड़ल अधिकारी एसकृष्ण चैतन्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर सुरेशअग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर रमेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर सतीश राय, पिंक स्वीप प्लान नोड़ल अधिकारी पूजा तिवारी, जिला नोड़ल अधिकारी दिव्यांगजन जीएस टेकाम, सीएमएचओ डॉ राजेश पाण्डेय, डीपीसी मदन त्रिपाठी, नगर पालिका अधिकारी धनपुरी रविकरण त्रिपाठी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय, पास्टर एसके सोमुल, मौलाना मोईनुद्दीन, पंडित कपिल मुनि, दरबारा सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण एवं मतदाता उपस्थित थेंं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो