आम बजट के दूसरे दिन ही बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल 4.53 रुपए तो डीजल 4.43 रुपए हुआ मंहगा

शहडोल. केंद्र सरकार का आम बजट के दूसरे दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी उछाल आ गया। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से पेट्रोल-डीजल दाम स्थिर चल रहे थे। पेट्रोल की कीमत 75.33 रुपए और डीजल की कीमत 67.23 रुपए प्रति लीटर रही, मगर शनिवार को केंद्र और राज्य सरकारों ने उपभोक्ताओं को डबल झटका देते हुए पेट्रोल के दाम में करीब 4 रुपए 53 पैसे और डीजल के दाम में करीब 4 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को संभागीय मुख्यालय मे पेट्रोल व डीजल के औसत दाम क्रमश: 79.86 व 71.66 रुपए प्रति लीटर हो गए। इन दामों में अलग-अलग पेट्रोल पंपों में करीब पांच पैसे का अंतर हो सकता है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बजट में पेट्रोल और डीजल पर 2.2 रुपए सेस और विशेष एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें करीब ढाई रुपए बढ़ रही थीं। इधर, केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार ने भी देर रात पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला किया और दोनों ईंधन पर दो रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। जिससे उपभोक्ताओं पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों का ज्यादा बोझ बढ़ गया।
जुलाई माह में ऐसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
01जुलाई 75.26 67.17
02जुलाई 75.33 67.23
03जुलाई 75.33 67.23
04जुलाई 75.33 67.23
05जुलाई 75.33 67.23
06जुलाई 79.86 71.66
(कीमत रुपए प्रति लीटर)
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज