scriptमंहगा साबित होगा वीआईपी वाहनों से चुनाव प्रचार करना, निर्वाचन आयोग ने तय किया वाहनों का किराया | Prices will be proven to campaign for VIP vehicles | Patrika News

मंहगा साबित होगा वीआईपी वाहनों से चुनाव प्रचार करना, निर्वाचन आयोग ने तय किया वाहनों का किराया

locationशाहडोलPublished: Oct 23, 2018 01:53:55 pm

Submitted by:

shubham singh

विधानसभा चुनाव में वीआईपी वाहनों से चुनाव प्रचार करना काफी मंहगा साबित होगा

Prices will be proven to campaign for VIP vehicles,

Prices will be proven to campaign for VIP vehicles,

शहडोल। विधानसभा चुनाव में वीआईपी वाहनों से चुनाव प्रचार करना काफी मंहगा साबित होगा और प्रचार कार्य में लगे सभी वाहनों का खर्चा संबंधित प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन द्वारा बैठक आहुत कर राजनीतिक दलोंं के प्रमुखों से चर्चा उपरांत दरें तय की जाएगी। फिलहाल अभी मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा विविध वाहनों के किराए की दरें तय कर दी गई हैं। जिसमें निर्वाचन आयोग के लिए 25 प्रतिशत अधिकतम वृद्धि की सीमा तय की गई है। यह निर्धारण विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान शासकीय, अशासकीय एवं अद्र्धशासकीय वाहनों के किराए के लिए किया गया है।
परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किए गए किराए की दरों में सबसे मंहगा वाहन स्कार्पियों व इनोवा एवं बोलेरो वाहन को माना गया है। इनोवा का 12 घंटे तक का प्रतिदिन किराया डीजल या पेट्रोल सहित 1500 रुपए तय किया गया है और 12 घंटे से ज्यादा का किराया दो हजार रुपए प्रति दिन रहेगा। इस वाहन का 13 रुपए नान एसी व 15 रुपए एसी प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार स्कार्पियों व बोलेरो का किराया 12 घंटे तक डीजल या पेट्रोल सहित 1300 रुपए और 12 घंटे से ज्यादा का किराया 1500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इन वाहनों का 12 रुपए नान एसी व 13 रुपए एसी प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा इंडियन कार का 12 घंटे तक 1100 रुपए व 12 घंटे से उपर प्रतिदिन का किराया 1250 रुपए, नान एसी आठ रुपए व एसी नौ रुपए प्रति किलोमीटर, इंंडिगो, स्वीफ्ट व डिजायर कार का 12 घंटे तक 1200 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1500 रुपए और नान एसी नौ रुपए एवं एसी का 10 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। इसके अलावा मारुति एस एक्स फोर का किराया 12 घंटे तक 1300 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1600 रुपए और नान एसी 13 रुपए एवं एसी का 15 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। इसी प्रकार टाटा सूमो का किराया 12 घंटे तक 800 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1200 रुपए और नान एसी 13 रुपए एवं एसी का 13 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। तूफान व कूजर वाहन का किराया 12 घंटे तक 1000 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1500 रुपए और 12 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। इसी तरह टाटा मैजिक ेेका किराया 12 घंटे तक 1000 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1400 रुपए और 11 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा।


क्षमता के अनुसार मिलेगा माल वाहकों का किराया
बताया गया है कि माल वाहकों का किराया क्षमता के अनुसार तय किया गया है। जिसमें एक से तीन टन ढोने वाले का किराया 12 घंटे तक 700 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1000 रुपए और 15 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। तीन से साढे सात टन ढोने वाले का किराया 12 घंटे तक 1000 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 1500 रुपए और 20 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। साढ़े सात टन से बारह टन तक ढोने वाले का किराया 12 घंटे तक 1200 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 2000 रुपए और 25 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। इसी प्रकार बारह टन से अधिक ढोने वाले का किराया 12 घंटे तक 1500 रुपए, 12 घंटे से उपर प्रतिदिन 2500 रुपए और 30 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा।


ऐसे लगेगा यात्री बसों का किराया
यात्री बस 12घंटे से अधिक 12 घंटे तक प्रति किमी
13-22 सीटर 1500रुपए 1000 रुपए 30 रुपए
23-32 सीटर 2000रुपए 1500 रुपए 35 रुपए
32 सीटर से अधिक 2500रुपए 1750 रुपए 45 रुपए


इनका कहना है
निर्वाचन कार्य में लगने वाले वाहनों की दरें परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित कर दी गई हैं और विभिन्न राजनीतिक दल प्रमुखों से चर्चा के बाद प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में लगने वाले वाहनों की दरें भी शीघ्र तय कर दी जाएगी।
अशोक ओहरी, जिला उप निर्वाचन अधिकारी, शहडोल

ट्रेंडिंग वीडियो