scriptअब छुट्टी पर नही जा पाएगे प्राचार्य व शिक्षक | Principal and teacher will not be able to go on leave now | Patrika News

अब छुट्टी पर नही जा पाएगे प्राचार्य व शिक्षक

locationशाहडोलPublished: Feb 19, 2020 09:56:29 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

बोर्ड और गृह परीक्षाओं के चलते शैक्षणिक स्टाफ के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, बोर्ड परीक्षा के लिए डीईओ कार्यालय में तैयार हो रहे हैं ड्यूटी के आदेश

board examination

board examination

शहडोल. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली हाई स्कूल व हायर सेेकेण्ड्री स्कूल बोर्ड एवं गृह परीक्षाओं की वजह से जिले के शैक्षणिक स्टाफ के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी रणमत ङ्क्षसह ने आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के संभागीय उपायुक्त और आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि उक्त परीक्षाओं के साथ कक्षा एक से ग्यारहवीं तक की परीक्षाए एवं मूल्यांकन कार्य एक साथ समय सीमा में किए जाने के लिए प्राचार्य, व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संवर्ग की आवश्यकता होगी। जिनकी डीईओ कार्यालय द्वारा परीक्षा संबंधी आदेश तैयार किए जा रहे हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अत्यावश्यक सेवा के तहत परीक्षा परिणाम घोषित होने तक प्राचार्य से लेकर प्राथमिक शिक्षक संवर्ग को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। जिले के शैक्षणिक स्टाफ के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो