शाहडोल

प्रमुख सचिव निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों में मची खलबली

25 फरवरी को आएंगे प्रभारी सचिव

शाहडोलFeb 23, 2020 / 01:11 pm

lavkush tiwari

बड़ी खबर

शहडोल. प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्रम एवं प्रभारी सचिव शहडोल अशोक शाह 25 फरवरी को कार द्वारा डिण्ड़ोरी से प्रस्थान कर शाम 7 बजे शहडोल आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 26 फरवरी को वे 10.30 से 1.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे तथा 3.00 बजे से 5.30 बजे तक विकास कार्य एवं योजनाओं की जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे तथा 3.35 बजे इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे। प्रभारी सचिव के दौरे को लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी सख्ते में हैं। प्रभारी सचिव निर्माण कार्यों का मैदानी क्षेत्रों में जाकर मौके पर निरीक्षण करके निर्माण कार्यों की गुणवत्त का आंकलन करेंगे और निर्माण कार्यों में गडबड़ी मिलने पर जवाबदार अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि जिले में दूसरी बार प्रभारी सचिव दौरे पर आ रहे हैं,इसके पहले भी अपने दौरे के दौरान जयसिंहनगर, ब्यौहारी और गोहपारू क्षेत्रों के निर्माण कार्यों का जायजा लिए थे।

Hindi News / Shahdol / प्रमुख सचिव निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों में मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.