scriptपेसा प्रावधान के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव हुए पारित, ग्रामीणों को होगा फायदा | Proposals passed in Gram Sabha under PESA provision, villagers will be | Patrika News

पेसा प्रावधान के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव हुए पारित, ग्रामीणों को होगा फायदा

locationशाहडोलPublished: Nov 27, 2022 12:25:05 pm

Submitted by:

shubham singh

विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन

पेसा प्रावधान के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव हुए पारित, ग्रामीणों को होगा फायदा

पेसा प्रावधान के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव हुए पारित, ग्रामीणों को होगा फायदा

मंगठार. पाली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मलियागुड़ा में ग्रामीणों को पेसा एक्ट के प्रावधानों से अवगत करवाने के उद्देश्य से ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा अध्यक्ष के सर्वसम्मति से चयन उपरांत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यवाही शुरू की गई। ग्राम सभा के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम, जनपद सदस्य रूपा त्रिपाठी, सरपंच लक्ष्मी सिंह, पूर्व सरपंच लोकनाथ सिंह मरावी, पंच राम सिंह बघेल सहित नोडल अधिकारी मोनिका सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीणों को पेसा एक्ट एवं आगामी 4 दिसंबर को टंट्या मामा की जयंती मनाने एवं अन्य प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उसके उपरांत समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में शांति एवं निवारण के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया गया एवं ग्राम से संबंधित अन्य आवश्यक प्रस्तावों को पारित किया गया। इस अवसर पर सचिव सरमन महरा, पंच किशन सिंह, सुशील कुमार तिवारी, पटवारी कृष्णा तेकाम, निक्की कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
गिठौरी, घघड़ार, बंधवाखुर्द सहित कई गांवों में ग्राम सभा
पेसा एक्ट के तहत 20 नवंबर से जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। 26 नवंबर को गिठौरी, घघड़ार, बंधवाखुर्द, देवगवां, कुरावर, ममान, सुंदरदादर, मंगठार, कुरुकुचा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों को पेसा एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीणों को जल, जंगल जमीन के अधिकार और अन्य नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
आज यहां ग्राम सभाएं
27 नवंबर को पतनारखुर्द, कन्नाबहरा, उचेहरा, जमुड़ी, कुनकुनी, मुदरिया, सलैया 2, गिंजरी में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारी चयनित ग्राम सभा के लिए ग्राम पंचायत के ग्राम में निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर शासन द्वारा जारी एजेंडा अनुसार ग्राम सभा का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो