शाहडोलPublished: Feb 28, 2023 12:11:02 pm
Ramashankar mishra
नगर में सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
शहडोल. कलेक्टर वंदना वैद्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के विराट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर में सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। साथ ही विचारपुर माइन के बड़े-बड़े ट्रकों का सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक नगर में आवाजाही निषेध रहेगा। समिति में यह भी निर्णय लिया गया कि जयस्तंभ चौक में धरना प्रदर्शन जुलूस आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो विधि सम्मत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश: से पालन कराया जाए। सड़क सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए तथा नागरिको को सडक सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए, जिससे की सडक दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके। सडक दुर्घटनाओं का प्राथमिक एवं मुख्य कारण प्राय: वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही होती है, ऐसे में वाहन चालकों को सडक सुरक्षा के बारे में जागरूक करके सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटना होने पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि सडक पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन कराया जाए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य उपयोग कराएं। दोपहिया वाहन की स्थित में हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य कराएं। सडक के किनारे लगे सभी साइन बोर्ड के निर्देशों का पालन कराएं। सडक सुरक्षा के लिए ओवरस्पीड एवं ओवरटेकिंग से दूर रहे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। सभी नियमों का पालन लोगों से कराएं। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश दीक्षित, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अरविंद चौधरी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सुधीर कुरील, पीडब्ल्यूडी एनएच शहडोल आरपी सिंह, मैनेजर एमपीआरडीसी अभिषेक पाठक, जीएम पीएमजीएसवाई एफजे खान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी, एनआईसी के ओम जयसवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।