इसपर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने इंकार करते हुए कहा कि, दोबारा पेट्रोल डालने के पैसे लगगे जिससे नाराज युवक ने गाली गलौज करने लगा और कर्मचारी सत्येन्द्र मिश्रा पर चाकू से वार कर दिया। देखते ही देखते पेट्रोल पंप में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। चाकू मारने की घटना में कर्मचारी लहुलुहान हो गया। घटना की सूचना कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को दी, साथ ही घायल कर्मचारी को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर खुदाई में ही निकली हजारों साल पुरानी प्रतिमाएं, प्राचीन विरासतें समेटे है अवंतिका की नगरी
आए दिन कम पेट्रोल को लेकर करता था विवाद
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की माने तो आरोपी आए दिन पंप में आकर दबाव बनाकर पेट्रोल भरवाता था मना करने पर पंप को उड़ाने व जान से मारने की धमकी देता था। आए दिन कम पेट्रोल की बात कहकर दबाव बनाकर विवाद की स्थिति बनाता था।