scriptख्वाजा उर्स मेला के लिए चलेगी पुरी-अजमेर-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन | Puri-Ajmer-Puri Special Express train to run for Khwaja Urs Fair | Patrika News

ख्वाजा उर्स मेला के लिए चलेगी पुरी-अजमेर-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

locationशाहडोलPublished: Feb 18, 2020 08:41:13 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

स्पेशल ट्रेन का शहडोल में नहीं दिया स्टॉपेज

maharajatrain.jpeg

Bhopal-Howrah Express will stop at Beohari and Bargawan railway station

शहडोल. 808वाँ ख्वाजा उर्स मेला के अवसर पर गाडिय़ों मे होने वाली भीड़ को ध्यान मे रखते हुए पुरी एवं अजमेर के मध्य एक फेरे के लिये 08421/08422 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 08421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 26 फरवरी को पुरी से अजमेर के लिए एवं 08422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस दो मार्च को अजमेर से पुरी के लिए स्पेशल के रूप में एक फेरे के लिए छूटेगी। इस ट्रेन का स्टापेज शहडोल रेलवे स्टेशन में नहीं दिया गया है। यह ट्रेन अनूपपुर जक्शन के बाद सीधे कटनी जक्सन में रुकेगी।
दूसरे दिन सात घंटे बिलम्ब से आई नर्मदा एक्सप्रेस
देरी से आई चार ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय में मंगलवार को जहां एक ओर इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे बाद आई। वहीं दूसरी ओर तीन अन्य ट्रेनें भी काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिलम्ब से आने वाली टे्रनों में सुबह 6.05 बजे आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस पौने दो घंटे देरी से सुबह 7.52 बजे पहुंची। रात 1.05 बजे आने वाली रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर डेढ़ घंटे बिलम्ब से रात 2.27 बजे आई। दोपहर तीन बजे आने वाली जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से शाम छह बजे के बाद पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो