scriptपुष्पराजगढ़ ने जीता महिला कबड्डी का फाइनल मैंच, जयसिंहनगर महाविद्यालय रहा उप विजेता | Pushparajgad wins women's kabaddi finals, runners-up in Jaisinghnagar | Patrika News

पुष्पराजगढ़ ने जीता महिला कबड्डी का फाइनल मैंच, जयसिंहनगर महाविद्यालय रहा उप विजेता

locationशाहडोलPublished: Sep 19, 2018 09:21:21 pm

शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 Pushparajgad wins women's kabaddi finals, runners-up in Jaisinghnagar college

पुष्पराजगढ़ ने जीता महिला कबड्डी का फाइनल मैंच, जयसिंहनगर महाविद्यालय रहा उप विजेता



पुष्पराजगढ़ ने जीता महिला कबड्डी का फाइनल मैंच, जयसिंहनगर महाविद्यालय रहा उप विजेता
जयसिंहनगर . शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में बुधवार को जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में फाइनल मैच जयसिंहनगर एवं पुष्पराजगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें पुष्पराजगढ़ ने जीत हासिल की । इस प्रकार विजेता टीम पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय और उप विजेता टीम महाविद्यालय जयसिंहनगर रही। इस मेच में ब्यौहारी, पुष्पराजगढ़, बुढ़ार, जैतपुर,अनूपपुर,कोतमा एवं कन्यामहाव्रिालय शहडोल की टीमों ने भाग लिया।खेल के शुभारंभ में ं कोतमा एवं जैतपुर के मध्य खेला गया। जिसमें कोतमा की टीम विजयी रही। दूसरा मैच कन्या महाविद्यालय शहडोल एवं बुढार के मध्य खेला गया । जिसमें बुढार ने बाजी मारी। तीसरा मैच पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर के मध्य खेला गया, जिसमें पुष्पराजगढ़ जीत हासिल की। चौथा मैच जयसिंहनगर एवं ब्योहारी के बीच खेला गया । जिसमें जयसिंह नगर विजय घोषित रही । इसके उपरांत सेमी फाइनल कोतमा एवं जयसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें जयसिंहनगर ने अपना स्थान बनाया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार पांडे नगरपंचायत अध्यक्ष जयसिंह नगर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर केके विश्वास प्राचार्य महाविद्यालय जयसिंह नगर धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, नरेंद्र शुक्ला, अरुण गौतम पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक पयासी भाजपा नेता ,राम नारायण पांडे ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष, मलेशिया भाई, मुनीश द्विवेदी , सूरज पयासी प्राचार्य जितेंद्र सोनी,त्रिभुवन नामदेव,सुमित केवट एवं महाविद्यालय से अनिल वर्मा, प्रीतम सिंह परस्ते, अजीत कुशवाहा,दिलीप शुक्ला, क्रीड़ा प्रभारी कमलेश जायसवाल, सत्येंद्र सिंह चौहान, जसीम अहमद, गजेंद्र सिंह,ज्योति द्विवेदी, अंजनी कुमार सूर्यवंशी, लव कुश, दीपेंद्र, सफी कुन निशा एवं सीतेंद्र पयासी उपस्थित रहे ।

जिला स्तरीय फुटबाल टुर्नामेट का शुभारंभ मैंच जयभारत धनपुरी ने जीता
हायर सेकेण्डृी स्कूल बुढ़ार के मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय फुटबाल टुर्नामेट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच जयभारत धनपुरी एंव प्रगति क्लब विचारपुर शहड़ोल के बीच खेला गया। जिसमे जयभारत स्पोर्टिंग क्लब धनपुरी ने निर्धारित समय मे 7-3 से उघाटन मैच जीत लिया। जिसमे धनपुरी के सोनू ने 4 गोल दागे। टुर्नामेट में उमेशर सोनकर,रामप्रताप कचेर ,राजेन्द्र जैन, इरशाद अहमद ने रफरी की भूमिका निभाई। जिले की भाग लेनेवाली विजेता टीम प्रदेश स्तरीय टुर्नामेट मे खेलेगी। इस अवसर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा नेगोविद प्रसाद अग्रवाल , कॉग्रेस कमेटी महामंत्री रामसिंह, बृजवासी लाल अग्रवाल, गंगाधर चौधरी ,गोरेलाल पनिका मंचासीन रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो