scriptव्हाट्सअप पर एक मैसेज कीजिए और सैम्पल लेने बस्ती तक पहुंचेगी टीम | Put a message on WhatsApp and the team will reach sample settlement | Patrika News

व्हाट्सअप पर एक मैसेज कीजिए और सैम्पल लेने बस्ती तक पहुंचेगी टीम

locationशाहडोलPublished: Apr 22, 2021 11:57:30 am

Submitted by:

amaresh singh

फीवर क्लीनिक में जांच दोगुनी, फिर भी लग रही लाइन

coronavirus

coronavirus

शहडोल। जिले में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। फीवर क्लीनिक में कोरोना की जांच की संख्या भी बढ़ रही है। शहर में जिला अस्पताल और पालीटेक्निक कॉलेज में फीवर क्लीनिक में कोरोना मरीजों की जांच हो रही है। दो माह पहले जहां फीवर क्लीनिक पर गिने-चुने लोग जांच कराने के लिए आ रहे थे। वहीं अब फीवर क्लीनिक पर मरीजों की लंबी कतारें लग रही है। जांच करने वाले टेक्निीशियन भी संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में शासन से फीवर क्लीनिक पर हर दिन पांच सैंपल जांच करने के निर्देश लेकिन सात सौ तक फीवर क्लीनिक में जांचें हो रही है। बस्तियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब डोर-टू-डोर सैंपलिंग की व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल टीम सैंपल करके रिपोर्ट देगी।


पहले तीन सौ मरीज, अब सात सौ के पार
फीवर क्लीनिक पर पहले की तुलना में अब दोगुनी जांच हो रही है। दो माह पहले तक फीवर क्लीनिक पर ढाई से तीन सौ लोगों की जांच हो रही थी। वहीं अब जांच की संख्या 750 सौ तक पहुंच चुकी है। यह जांच हर दिन हो रही है। 20 अप्रैल को फीवर क्लीनिक पर 750 लोगों की कोरोना की जांच हुई। कोरोना की जांच में लोग काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव भी मिल रहे हैं। 20 अप्रैल को फीवर क्लीनिक में जांच करने पर 159 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी तरह 19 अप्रैल को 668 लोगों की जांच में 167 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
बॉक्स
डोर-टू-डोर पहुंचेगी टीम
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब मोबाइल टीम बनाई गई है। ये मोबाइल टीम शहर के अलग-अलग वार्ड और बस्तियों में पहुंचेगी। यहां पर संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग ने प्लानिंग तैयार करते हुए तीन मोबाइल टीम तैयार कराई है। मोबाइल टीम में एक डॉक्टर के साथ लैब टेक्निशीयन भी रहेगा। ये बस्तियों में पहुंचकर सैंपलिंग करेंगे। सुबह दस बजे से रात सात बजे तक टीम पहुंचेगी। टीम नंबर एक डॉ अंकित तिवारी कोविड दंत चिकित्सक एवं बृजेश यादव लैब टेक्निीशियन वार्ड नंबर 1 से 14 तक ड्यूटी लगाई है। टीम नंबर दो डॉ देवेन्द्र पटेल कोविड आयुष चिकित्सक और कमलेन्द्र पटेल लैब टेक्निीशियन वार्ड नंबर 15 से 30 तक जाएंगे। डॉ वाइके पासवान के निर्देशन में घर-घर जाकर कोविड टीम जांच करेगी। इसी तरह टीम नंबर तीन साहीन फातिमा स्टाफ नर्स एवं विजय कुमार दाहिया लैब टेक्निीशियन वार्ड नंबर 31 से 31 तक की ड्यूटी लगाई है। ये टीमें इन बस्तियों में पहुंचकर सेम्पलिंग करेगी।

इस तरह से बढ़ी जांच
तारीख सैंपल पॉजिटिव
13 अप्रेल 475 97
14 अप्रेल 573 193
15 अप्रेल 585 198
16 अप्रेल 709 142
17 अप्रेल 671 216
18 अप्रेल 364 235
19 अप्रेल 668 167
20 अप्रेल 750 159

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो