script

रेलवे मोबाइल एप पर क्विक रिस्पांस कोड की सुविधा

locationशाहडोलPublished: May 21, 2019 09:49:28 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

अब एक किलोमीटर की परिधि में बिना जीपीएस बना सकते हैं मोबाइल रेल टिकट

Quick Repos Code Facility on Railway Mobile App

Quick Repos Code Facility on Railway Mobile App

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलव मंडल के अनारक्षित मोबाइल टिकटिंग यूटीएस एप पर रेलवे द्वारा एक नई तकनीकी क्विक रिस्पांस कोड की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके तहत रेल मंडल के नौ स्टेशनों में शहडोल रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। जिससे अब रेलवे स्टेशन परिसर में एक किमी की परिधि तक बिना जीपीएस के भी यात्री अपने मोबाइल से टिकट बना सकते हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया जा रहा है। जिन स्टेशनों में क्विक रिस्पांस कोर्ड की सुविधा मुहैया कराई गई है, उनमें बिलासपुर के अलावा रायगढ, चांपा, कोरबा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, अंबिकापुर, शहडोल एवं उमरिया शामिल है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को टिकट काउंटरों में लगने वाली कतार से निजात दिलाने और टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने के साथ ही केसलेस प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा एप के माध्यम से दी गई है। इसे आम यात्रियों तक पहुंचाने के लिए प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क का प्रावधान किया गया है। साथ ही बैनर, पंपलेट एवं उद््घोषणा के माध्यम से भी यात्रियों को यूटीएस मोबाइल के माध्यम से टिकट बुक कराने की जानकारियां दी जा रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो