scriptजैव विविधता पर आधारित हुई क्विज प्रतियोगिता | Quiz competition based on biodiversity | Patrika News
शाहडोल

जैव विविधता पर आधारित हुई क्विज प्रतियोगिता

कार्मल कान्वेट के बच्चे रहे प्रथम, दूसरे स्थान पर भारत माता तो तीसरे स्थान पर रहे उत्कृष्ठ के बच्चे

शाहडोलOct 18, 2019 / 09:11 pm

brijesh sirmour

Quiz competition based on biodiversity

Quiz competition based on biodiversity

शहडोल. स्थानीय भारत माता हायर सेकेण्ड्री स्कूल में शुक्रवार को जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 44 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्मल कान्वेन्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर भारतमाता हायर सेकेण्ड्री स्कूल और तीसरे स्थान पर उत्कृष्ठ विद्यालय ब्यौहारी के छात्र रहे। प्रथम विजेताओं को एक-एक हजार रुपए का चेक द्वितीय को सात-सात रुपए और तृतीय विद्यार्थियों को पांच-पांच सौ रुपए के चेक, प्रमाण-पत्र व ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में लिखित प्रतियोगिता हुई। जिसमें जिले के 44 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें सात स्कूल के बच्चों का चयन दूसरे चरण की मल्टीमीडिया प्रतियोगिता के लिए किया गया। चयनित स्कूलों में शासकीय उत्कृष्ठ ब्यौहारी, कार्मल कान्वेट अमलाई, क्रिस्टा ज्योति ब्यौहारी, भारतमाता स्कूल, सरस्वती स्कूल बुढ़ार, शासकीय पुलिस लाइन स्कूल व महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे शामिल रहे। जिन्होंने दूसरे चरण की मल्टीमीडिया प्रतियोगिता में भाग लिया। बताया गया है कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को राज्यस्तर की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता मेें वन विभाग के सीसीएफ एके जोशी, वन मंडलाधिकारी दक्षिण महेन्द्र प्रताप सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही क्विज प्रभारी अजय सिंंह और संजीव भटनागर ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

Home / Shahdol / जैव विविधता पर आधारित हुई क्विज प्रतियोगिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो