शाहडोल

सबकुछ अनलॉक… रेल सफर अब भी लॉक, यात्री हो रहे परेशान

जिले में आधे से भी कम चल रही हैं ट्रेनें

शाहडोलFeb 06, 2021 / 11:51 am

amaresh singh

शहडोल. वर्तमान में सबकुछ अनलॉक हो चुका है लेकिन ट्रेनें फिर भी लॉक हैं। जिले में वर्तमान में अभी आधी से भी काफी कम ट्रेनें ही चल रही है। इसमें भी अभी एक भी पैंसेजर ट्रेन नहीं चल रही है। जिले में यात्री पैसेंजर ट्रेनों में काफी संख्या में यात्रा करते हैं लेकिन पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलने से यात्री परेशान हैं। पैसेंजर ट्रेनों में चंदिया- चिरमिरी, चिरमिरी-कटनी, बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर-कटनी,बिलासपुर-शहडोल और अंबिकापुर-शहडोल शामिल है जो नहीं चल रही हैं। वहीं मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था लेकिन लेकिन अब कोरोना काल से उबरकर ट्रेनें फिर से पटरी पर दौडऩे लगी है। वहीं यात्री भार बढऩे, स्थिति सामान्य होने की स्थिति में ट्रेनों का संचालन भी दोबारा बढ़ाया जा रहा है ।


स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहा रेलवे बोर्ड
जिले में एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जा रहा है। जिले में वर्तमान में 12 ट्रेनें चल रही हैं। कोरोना की पालन के साथ लगातार ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जा रहा है।


छोटे स्टेशनों पर नहीं हो रहा स्टापेज
कोरोना के नाम पर जिले में ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम पर चलाई जा रही है। इन ट्रेनों का छोटे स्टेशन पर ठहराव नहीं हो रहा है। नर्मदा एक्सप्रेस पहले चंदिया, जैतहरी स्टेशन पर रूकती थी लेकिन अब नहीं रूक रही है। उत्कल एक्सप्रेस चंदिया और जैतहरी में रूकती थी लेकिन अब यहां नहीं रूक रही है।


लोकल ट्रेनों की मांग, 9 के लिए भेजा है प्रस्ताव
लोकल ट्रेनों में शटल, रीवा-बिलासपुर और रीवा चिरमिरी की लोग प्रमुख रूप से चलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनें लोगों का आवागमन में प्रमुख साधन होती है जो बंद है। इसको चलाया जाना चाहिए।


इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
दुर्ग-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन अप
भोपाल-दुर्ग स्पेशल प्रतिदिन डाउन
छपरा-दुर्ग स्पेशल प्रतिदिन अप
दुर्ग-छपरा स्पेशल प्रतिदिन डाउन
बलसाड-पुरी स्पेशल शुक्रवार अप
पुरी-बलसाड स्पेशल रविवार डाउन
दुर्ग-जम्मु स्पेशल बुधवार अप
जम्मु-दुर्ग स्पेशल शनिवार डाउन
दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल अप तीन दिन
निजामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल डाउन तीन दिन
मदनमहल-अम्बिकापुर प्रतिदिन अप
अम्बिकापुर-मदनमहल प्रतिदिन डाउन
बिलासपुर-इंदौर प्रतिदिन अप
इंदौर-बिलासपुर प्रतिदिन डाउन
दुर्ग-कानपुर अप दो दिन
कानपुर-दुर्ग डाउन दो दिन
दुर्ग-नवतनवा अप दो दिन
नवतनवा-दुर्ग दो दिन
दुर्ग-नवतनवा शुक्रवार
नवतनवा-दुर्ग रविवार
कलिंग उत्कल प्रतिदिन अप
कलिंग उत्कल प्रतिदिन डाउन


इन ट्रेनों का अभी इंतजार
गरीब रथ रायपुर-लखनऊ
हमसफर दुर्ग-निजामुद्दीन
भगत की कोठी विशाखापट्नम-भगत की कोठी
हीराकुंड विशाखापट्नम-अमृतसर
दुर्ग-अजमेर
दुर्ग-जम्मुतवी
रीवा-बिलासपुर
चिरमिरी-बिलासपुर
गोंदिया-बड़ौदी
बिलासपुर-बीकानेर
हमसफर जबलपुर-संतरागाछी
शालीमार-जयपुर
हटिया-हबीबगंज
भुज-शालीमार
शालीमार-उदयपुर
पुरी-बीकानेर

एक्सप्रेस ट्रेनों को कोरोना के नाम पर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। इससे छोटे स्टेशनों पर कई ट्रेनें नहीं रूक रही है। इससे कमजोर वर्ग के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
सलीम खान, अध्यक्ष रेल यात्री संघ।


धीरे-धीरे ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे बोर्ड का निर्देश मिलने पर बाकी ट्रेनें चलेंगी। ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन रेलवे बोर्ड ट्रेनों के संबंध में खुद निर्णय कर रहा है। सामान्य स्थिति होने पर बाकी टे्रेनें भी चलेंगी।
अंबिकेश साहू, पीआरओ रेलवे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.