scriptसमस्याओं को लेकर रेल यात्रियों ने किया हंगामा | Railway : daily passanger protest against mismanagment of Railway | Patrika News

समस्याओं को लेकर रेल यात्रियों ने किया हंगामा

locationशाहडोलPublished: Feb 22, 2019 07:08:40 pm

Submitted by:

shivmangal singh

सांसद ज्ञान सिंह के विरुद्ध भड़का आक्रोश

shahdol

समस्याओं को लेकर रेल यात्रियों ने किया हंगामा

शहडोल. रेलवे यात्री संघ लगातार रेलवे की समस्याओं को लेकर आन्दोलन कर रहा है, लेकिन समस्याओं का निदान नहीं होने के कारण रेल यात्री संघ में आक्रोश की स्थिति बन रही है। 21 फरवरी को रेलवे स्टेशन में रेल यात्री संघ ने सुबह 10 बजे से 12.10 बजे तक जमकर हंगामा किया। वजह यह रही कि गुरुवार को ट्रेन क्रमांक 15159 सारनाथ एक्सप्रेस 10.10 बजे शहडोल रेलवे स्टेशन आई और इसके बाद लगभग 11.15 बजे देरी से उसे रेलवे यात्रीयों और संघ के हंगामे के बाद रवाना किया गया। रेलवे यात्री संघ ने कहा है बताया है कि बीते कई दिनों से ट्रेन क्रमांक 68749 और 68750 का परिचालन रोक दिया गया है, जिससे रेलवे यात्री परेशान हो रहे हैं। रेल यात्री संघ गुरुवार को स्टेशन प्रबंधक केके गुप्ता से भी बात किए लेकिन उन्होने कहा कि इस संबन्ध में उच्चाधिकारियों के आदेश और निर्देश नहीं आए हैं। रेलवे यात्री संघ ने कहा है कि पेंड्रा से बिलासपुर के बीच किए जा रहे रेल पथ दोहरीकरण से इस ट्रेन का कोई लेना देना नहीं है इसके बाद भी मेमू ट्रेन को 31 मार्च 2019 तक के लिए रोका गया है। यात्री संघ के सदस्यों ने मामले को लेकर जब सांसद ज्ञान सिंह से फोन पर बात की तो उन्होने बताया कि रेलवे का इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है जिससे समस्या आई है। यात्री संघ ने जब सांसद से मिलने का समय मांगा तो उन्होने फोन ही काट दिया। इस मामले को लेकर रेलवे यात्री संघ में सांसद और जिले के जन प्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश जताया है। गौरतलब है कि इसके पहले 20 फरवरी को रेलवे यात्री संघ ने समस्याओं को लेकर मानस भवन में बैठक भी आयोजित की थी, जिसमें कई मामलों पर निर्णय लिया गया था। इस दौरान कई रेलवे यात्री संघ के सदस्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो