scriptनिजीकरण के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन | Railway employees protest against privatization | Patrika News

निजीकरण के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

locationशाहडोलPublished: Sep 24, 2020 08:35:44 pm

Submitted by:

amaresh singh

प्रदर्शन में सभी रेलवे ट्रेड यूनियन रहे शामिल

Railway employees protest against privatization

निजीकरण के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

शहडोल। आल इंडिया एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त रूप से रेलवे के ट्रेड यूनियनों ने रेलवे के निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध में रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा अन्य सरकारी उप्रकमों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों सहित रेलवे के विभिन्न विभागों में अनावश्यक तथा तेजी के साथ निजीकरण व निगमीकरण किया जा रहा है। रेलवे में कुछ दिनों पूर्व यात्री गाड़ी के परिचालन जैसे महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्यो को भी निजी ऑपरेटर के हाथों में सौंप दिया है। जिसके विरोध में पूर्व में भी धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। रेलवे की कई उत्पादन कंपनियां बेहतरीन प्रदर्शन के उपरांत भी निजी कंपनियों के बेचने की तैयारी की जा चुकी है। धरना-प्रदर्शन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, श्रमिक यूनियन, मजदूर कांग्रेस, एलांरसा ट्रैकमैन के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में लगभग 250 विभिन्न विभागों के रेलकर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम में एआईएससीएसटीआरईए के सचिव सियराम, अध्यक्ष पप्पू रंजन, एसईसीआरएमसी के सचिव बाला कृष्ण बंगारी, अध्यक्ष सीएन सिंह, एसईसीआरएसयू के के सहायक महामंत्री एके मोहंती, सचिव पीएस राव, अध्यक्ष बीबी शर्मा, एमएजेडओआर के सहायक सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष प्रोम्पी सिंह, एआईएलआरएसए के जोनल पदाधिकारी रजनीश कुमार, ट्रैकमैन एसोसिएशन के अनिल सिंह शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो