scriptउग्र प्रदर्शन से रेल अधिकारियों में मची खलबली | Railway officials created panic due to furious performance | Patrika News

उग्र प्रदर्शन से रेल अधिकारियों में मची खलबली

locationशाहडोलPublished: Aug 21, 2019 10:08:16 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

24 घंटे के भीतर रेलवे फाटक को उपर उठाने का दिया आश्वासन

Railway officials created panic due to furious performance

Railway officials created panic due to furious performance

शहडोल. रेलवे फाटक संघर्ष समिति के तत्वावधान में पुरानी बस्ती के रेलवे फाटक की समस्या को लेकर बुधवार को पुरानी बस्ती के दुर्गा मंदिर चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली और रेलवे स्टेशन में उग्र प्रदर्शन कर एआरएम मनीष अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अभी तो यह शांतिपूर्ण ढंग़ का प्रदर्शन है। यदि आगामी 15 दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह ट्रेनों को रोकने के लिए बाध्य होगे। ज्ञापन पत्र के साथ विभिन्न मांगो का 77 पत्रों का संग्रहण भी एआरएम को दिया गया है। रेलवे फाटक संघर्ष समिति के इस उग्र प्रदर्शन से रेलवे अधिकारियों मेें खलबली मच गई और 24 घंटे भीतर पुरानी बस्ती के रेलवे फाटक की उचाई बढ़ाने का आश्वासन दिया। साथ ही नगर से पुरानी बस्ती तक सुगम आवागमन के लिए ओवर या अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने को कहा। प्रदर्शन के दौरान रेल प्रशासन का सुरक्षा अमला भी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा। प्रदर्शन में नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, सिकन्दर खान, राजेश्वर उदानिया, रवीन्द्र तिवारी, संतोष लोहानी, राकेश सिंह बघेल, संतोष अग्रवाल, शिम्पी अग्रवाल, नीरज द्विवेदी, चन्द्रेश द्विवेदी, सुदीप शुक्ला, रेलवे यात्री संघ के संभागीय अध्यक्ष सलीम खान, अजय अवस्थी, अनुज मिश्रा, राजू यादव, मेहबूब मामू और फरीद अहमद और कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र दुबे ने संबोधित किया। प्रदर्शन में हाजी मोहम्मद यूसुफ खान, इस्माइल अंसारी, रोहित कटारे, अब्दुल जुनैद, अब्दुल समद, अब्दुल अफजल, शुभम श्रीवास्तव, सचिन यादव, जीतेन्द्र खटिक, अब्दुल रसीद, कलीम अशरफी और सिद्दीक अंसारी सहित अन्य कई लोगों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो