scriptरेलवे ने फिर जारी किया नया आदेश, अब इस दिन तक बंद रहेंगी कटनी-बिलासपुर रूट की यह ट्रेनें | Railways again issued a new order, now these trains of Katni-Bilaspur | Patrika News

रेलवे ने फिर जारी किया नया आदेश, अब इस दिन तक बंद रहेंगी कटनी-बिलासपुर रूट की यह ट्रेनें

locationशाहडोलPublished: Jul 05, 2022 10:42:23 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

इंटर लॉकिंग तो कभी विद्युतीकरण के नाम पर रद्द कर रहे यात्री ट्रेनेंसमय-सीमा खत्म होते ही निकाल देते हैं नया आदेश

रेलवे ने फिर जारी किया नया आदेश, अब इस दिन तक बंद रहेंगी कटनी-बिलासपुर रूट की यह ट्रेनें

रेलवे ने फिर जारी किया नया आदेश, अब इस दिन तक बंद रहेंगी कटनी-बिलासपुर रूट की यह ट्रेनें

शहडोल. कटनी-बिलासपुर रूट पर पिछले चार माह से कई ट्रेनों का परिचालन बंद है। इस बीच अब विद्युतीकरण के नाम पर 14 दिनों के लिए कई ट्रेनों के परिचालन पर फिर रोक लगाई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल ने अमलाई, बुढार सेक्शन में तीसरी नई रेललाइन का विद्युतिकरण करने का कार्य करना है। जिसके लिए ट्रेनों का परिचालन को बंद किया गया है। तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 7 जुलाई से 20 जुलाई तक किया जाएगा। जिसके लिए 14 दिनों के लिए यात्री गाडियों के परिचालन में रोक लगाई गई है। लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्री अब बेहाल हो रहे हैं। आलम यह है कि सफर के लिए लोगों को हर तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिजर्वेशन के लिए पहले लंबी कतार लगानी पड़ रही है उसमें भी रिजर्वेशन होगा यह भी निश्चित नहीं है। वहीं छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्री तो रेलवे स्टेशन का रास्ता ही भूल गए हैं। इन समस्याओं के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है।
अब तक किसी ने भी नहीं की पहल
ट्रेनों के लगातार रद्द होने की वजह से आम जनों को हो रही परेशानी को लेकर अब तक संभाग के किसी भी जनप्रतिनिधि ने मजबूती से अपनी बात नहीं रखी है। जिसका ही परिणाम है कि आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष से जहां लोकल ट्रेन बंद हैं वहीं जनरल टिकट भी प्लेटफार्म से नहीं मिल पा रही है। इसके बाद भी गंभीर नहीं हैं। वहीं जिन ट्रेनों का परिचालन हो भी रहा था उन्हे भी कहीं तीसरी लाइन में काम चलने का तो कभी कोयला की कमी बताकर रद्द किया जा रहा है। अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने आम जनों के हित का ख्याल रखते हुए इस ज्वलंत मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई है।
यह यात्री गाडिय़ां रहेगी बंद
7 से 20 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस, 8 से 21 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली ट्रेन चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 9 एवं 16 को उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 10 एवं 17 को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन 20971 शालीमार-उदयपुर एक्स., 7 एवं 14 को वलसाड से रवाना होने वाली ट्रेन 22909 वलसाड-पुरी एक्स., 10 एवं 17 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस, 10 एवं 17 को बीकानेर से रवाना होने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्स., 13 एवं 20 को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर एक्स.,7, 9, 11, 14, 16 एवं 18 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्स., 8,10, 12, 15, 17 एवं 19 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्स., 10, 12, 17 एवं 19 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन 18203 दुर्ग-कानपुर एक्स., 11, 13, 18 एवं 20 को कानपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 18204 कानपुर-दुर्ग एक्स., 8,13,15 एवं 20 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्स., 10,15,17 एवं 22 को नौतनवा से रवाना होने वाली ट्रेन 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्स., 12 एवं 19 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्स., 14 एवं 21 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली ट्रेन 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्स., 7 से 20 तक बरौनी से रवाना होने वाली ट्रेन 15231 बरौनी-गोंदिया एक्स., 8 से 21 तक गोंदिया से रवाना होने वाली ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्स. रद्द रहेगी।
आदेश खत्म होते ही निकाल रहे नया आदेश
ट्रेनों का परिचालन रद्द पिछले चार से पांच माह से चला आ रहा है। 20 से 30 दिन के लिए ट्रेनों के रद्द करने का आदेश निकाला जा रहा है। समय सीमा पूरी होते ही नया आदेश निकाल देते हैं। अधिकारियों की मानें तो लगभग 50 फीसदी से ज्यादा यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो