scriptदो दिनों से शून्य है बारिश का आंकड़ा | Rainfall figure is zero for two days | Patrika News
शाहडोल

दो दिनों से शून्य है बारिश का आंकड़ा

अब तक हुई 5197 मिलीमीटर बारिश

शाहडोलSep 20, 2019 / 08:50 pm

brijesh sirmour

Rain

Rain

शहडोल. जिले में पिछले एक सप्ताह से बारिश लगभग थमी हुई है और पिछले दो दिनों से जिले में बारिश का आंकड़ा शून्य हो गया है। इसी तरह पिछले 14 व 17 सितम्बर को जिले में बारिश का आंकड़ा शून्य हो गया था। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले रविवार को गोहपारू तहसील क्षेत्र में मात्र चार मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसी प्रकार 16 सितम्बर को महज जयसिंहनगर तहसील क्षेत्र में तीन मिलीमीटर बारिश हुई है। 18 सितम्बर को बुढ़ार में सात मिलीमीटर व ब्यौहारी तहसील क्षेत्र में आठ और जयङ्क्षसहनगर तहसील क्षेत्र में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। शेष सोहागपुर, जैतपुर व गोहपारू तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश का आकड़ा शून्य रहा। जबकि 19 एवं 20 सितम्बर को जिले क पांचों तहसील क्षेत्र में बारिश शून्य रही। जिले में अब तक कुल 5197 मिलीमीटर और औसत 866.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो गत वर्ष की कुल बारिश से 662 मिलीमीटर और औसत बारिश से 113.6 मिलीमीटर कम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो