सहायक आयुक्त ट्राइबल आनंद राय सिंहा के अनुसार, पहले दिन हर्राटोला, ग्राम पंचायत धनगवां, उधिया, सिंदुरी, कोटमा, मैकी और ग्राम पंचायत धुरवार व कंचनपुर में शिविर लगाकर बैगाओं के रिकार्ड में सुधार कराया गया है। इस दौरान मैदानी कर्मचारियों से शिविर के बाद प्रपत्र देकर अधिकारी प्रमाणीकरण भी करा रहे हैं कि गांव में शत-प्रतिशत रिकार्ड में सुधार कराया जा चुका है। अब किसी भी परिवार का रिकार्ड सुधार बाकी नहीं है।
4 साल से पत्नी को घर के कमरे में कैद कर रखे था पति, 'नर्क' जैसी थी जिंदगी
उधिया में 38 छात्रों की अपडेट की समग्र आइडी
बीइओ एसपीएस चंदेल के अनुसार, कई बच्चे ऐसे थे जिनका प्रोफाइल लिंक नहीं था। उधिया में 38 छात्रों की समग्र आइडी अपडेट कराई गई है। समग्र के साथ परिवार के सदस्यों का आधार, जाति प्रमाण पत्र, आय, जन्म प्रमाण पत्र के साथ अन्य दस्तावेजों में नाम और जानकारी का मिलान किया जा रहा है।
चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा, कुछ ही घंटों मे गुमठी पर चला बुलडोजर
सर्वे कर जान रहे बैगाओं की समस्या
कलेक्टर ने कई विभागों के मैदानी कर्मचारियों की ड्यूटी सर्वे में लगाई है। गुरुवार से सर्वे शुरू कर दिया गया है। कर्मचारी बैगा बस्तियों में पहुंचकर उनकी समस्याएं भी जान रहे हैं। अधिकारियों ने इसके लिए प्रपत्र भी तैयार कराया है, जिसमें फीड कर रहे हैं कि बैगाओं को कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ये जानकारियां समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों के माध्यम से रखी जाएंगी।