scriptकोरोना संक्रमण के कारण जितना रिजर्वेशन हो रहा है उससे ज्यादा हो रहा है कैंसिल | Reservations corona infection are happening more than cancellation | Patrika News

कोरोना संक्रमण के कारण जितना रिजर्वेशन हो रहा है उससे ज्यादा हो रहा है कैंसिल

locationशाहडोलPublished: Apr 28, 2021 09:18:45 pm

Submitted by:

amaresh singh

सामूहिक रूप से टिकिट हो रहे हैं कैंसिल

Reservations corona infection are happening more than cancellation

Corona stopped many train journeys

शहडोल। कोरोना संक्रमण तेज होने के कारण रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या कम हो गई है। रेलवे स्टेशन सूनसान सा नजर आने लगा है। पहले जहां हर दिन 100 के लगभग टिकिट रिजर्वेशन हो रहे थे। अब वह काफी कम हो गए हैं। वहीं जितना टिकिट लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं। उससे ज्यादा टिकिट कैंसिल हो रहे हैं। इससे रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है। कोरोना संक्रमण जैसे-जैसे तेज हो रहा है। यात्री उतनी ही तेजी से टिकिट कैंसिल करा रहे हैं। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर हर दिन लगभग 30 से 40 टिकिट रिजर्वेशन का हो रहा है तो 40 से 50 टिकिट कैंसिल हो रहा है।


लंबी दूरी वाला टिकिट ज्यादा कैंसिल हो रहा है
रेलवे का रिजर्वेशन टिकिट सबसे ज्यादा लंबी दूरी वाला हो रहा है। कोरोना संक्रमण तेज होने के कारण लोग ट्रेन में ज्यादा समय व्यतीत नहीं करना चाह रहे हैं। इसको लेकर लंबी दूरी वाले टिकिट कैंसिल हो रहे हैं। इसके अलावा शादी समारोह में जाने वाले लोग भी सामूहिक रूप से टिकिट कैंसिल करा रहे हैं। किसी अन्य कार्यक्रम में जाने वाले लोग भी टिकिट कैंसिल करा रहे हैं। घर जाने वाले भी अभी घर जाने के कार्यक्रम को टालकर टिकिट कैंसिल करा रहे हैं। इलाज कराने वाले और बहुत इमरजेंसी वाले लोग भी ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रहे हैं। अभी कोरोना का संक्रमण जितना तेज होगा। रेलवे टिकिट कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या उतनी ही ज्यादा होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो