script18 मजदूरों के बाहर से शहडोल में आने पर कॉलोनीवासियों में कोरोना का भय, स्कूल में रखने का किया विरोध | Residents scared of Coronavirus in shahdol | Patrika News
शाहडोल

18 मजदूरों के बाहर से शहडोल में आने पर कॉलोनीवासियों में कोरोना का भय, स्कूल में रखने का किया विरोध

प्रशासन ने दूसरी जगह किया शिफ्ट

शाहडोलApr 23, 2020 / 09:25 pm

shubham singh

Residents scared of Coronavirus in shahdol

18 मजदूरों के बाहर से शहडोल में आने पर कॉलोनीवासियों में कोरोना का भय, स्कूल में रखने का किया विरोध

शहडोडल। जिले के बाणसागर में आए 18 मजदूरों को देखकर कॉलोनीवासियों में कोरोना का भय समा गया। इसके बाद सभी रहवासियों ने इन मजदूरों को लेकिर विरोध किया तथा उन्हें वहां से हटाकर किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। इसके बाद सभी मजदूरों को दूसरी जगह स्कूल में शिफ्ट किया गया। विदिशा से 18 मजदूर बाणसागर आए थे। इसके बाद प्रशासन ने सभी मजदूरों को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में ठहराया गया था। इनका मेडिकल चेकअप डॉ राघवेन्द्र सिंह ने किया। लेकिन स्कूल कॉलोनी के बीच में होने से रहवासियों ने इनका विरोध करना शुरू कर दिया।

लोगों को इन मजदूरों से कोरोना का भय सता रहा था

लोगों को इन मजदूरों से कोरोना का भय सता रहा था। इसके बाद प्रशासन ने इन सभी को आदर्श हायर सेकेंडरी विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था किया। नगर परिषद् खांड के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, इंजी द्विवेदी और स्वच्छता निरीक्षक संजीव पांडे ने इनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई।

Home / Shahdol / 18 मजदूरों के बाहर से शहडोल में आने पर कॉलोनीवासियों में कोरोना का भय, स्कूल में रखने का किया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो